फौज से गैर हाजिर चल रहे फौजी ने कैफे मालिक पर चलाई गोलियां, उधार के 7 हजार रुपए को लेकर हुआ विवाद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ 30 सितंबर। मोहाली में सिर्फ 7 हजार रुपए को लेकर हुए विवाद के मामले में फौज से गैरहाजिर चल रहे सतवंत सिंह और उसके साथी उदित शोकिन ने सैक्टर-68 स्थित न्यू मार्केट में कैफे चलाने वाले जशनजीत सिंह पर गोली चला दी। उसके बाद एक के बाद एक तीन गोलियां चलाई गई। जशनजीत ने सतवंत का हाथ पकड़कर पिस्टल का रुख ऊपर कर दिया, जिससे वह बाल-बाल बच गया। इस बीच, आरोपी सतवंत और जशनजीत के बीच हाथापाई हुई, जिसमें दोनों जख्मी हो गए। वारदात के बाद आरोपी उदित मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही फेज-8 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को फेज-6 स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जशनजीत के बयान के आधार पर पुलिस ने सतवंत सिंह और उदित शोकिन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सतवंत को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उदित की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने सतवंत से 45 बोर की पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और दो खोल बरामद किए हैं।

उदित पैसे देने से करता था इनकार
डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल अनुसार जशनजीत सिंह ने कहा कि गिल्को वैली का रहने वाला उदित शोकिन अक्सर उसके कैफे में चाय-परांठे खाने आता था। इस दौरान उदित पर 7 हजार रुपए का उधार हो गया, जिसे वह बार-बार मांगने पर भी देने से इनकार करता रहा और कोई न कोई बहाना बनाता रहा। घटना वाली रात जीरकपुर के रहने वाले सतवंत सिंह उर्फ फौजी ने जशनजीत को कॉल कर कहा कि वह उदित के बारे में बात करना चाहता है। देर रात करीब 1 बजे सतवंत और उदित कार में सवार होकर जशनजीत के कैफे पहुंचे और उसे कार में बैठा लिया। इस दौरान उनमें विवाद हो गया।

पंजाब पुलिस ने संभावित हत्या को नाकाम किया; दो पिस्तौल के साथ दो किशोरों सहित चार गिरफ्तार जांच से पता चला है कि गिरफ्तार लोगों के विदेशी गैंगस्टर निशान सिंह, शेरा मान और साजन मसीह से संबंध हैं: डीजीपी गौरव यादव गिरफ्तार आरोपी हत्या को अंजाम देने जा रहे थे, तभी सीआई पठानकोट टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया: एआईजी सीआई सुखमिंदर मान

पंजाब पुलिस ने संभावित हत्या को नाकाम किया; दो पिस्तौल के साथ दो किशोरों सहित चार गिरफ्तार जांच से पता चला है कि गिरफ्तार लोगों के विदेशी गैंगस्टर निशान सिंह, शेरा मान और साजन मसीह से संबंध हैं: डीजीपी गौरव यादव गिरफ्तार आरोपी हत्या को अंजाम देने जा रहे थे, तभी सीआई पठानकोट टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया: एआईजी सीआई सुखमिंदर मान