watch-tv

नगर निगम के ठेकेदार ने विभागीय अधिकारी के साइन कर बना लिया जाली सार्टिफिकेट !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बाकी ठेकेदारों ने आरोपी के खिलाफ निगम कमिश्नर से शिकायत की, टेंडर रद करने, केस दर्ज कराने की मांग

लुधियाना 30 सितंबर। नगर निगम में घपले-घोटाले तो अकसर सामने आते ही रहते हैं, ऐसे में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। निगम के ठेकेदारों ने ही एक ठेकेदार के खिलाफ विभागीय अधिकारी के साइन वाला जाली प्रमाणपत्र अपने नाम पर बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने निगम कमिश्नर संदीप ऋषि को बाकायदा शिकायती पत्र भेजा है।

ठेकेदारों के अनुसार निगम ऑनलाइन टेंडर प्रणाली में कई कार्यकारी इंजीनियरों के हवाले से करोड़ों रुपयों से ऊपर के काम पैडिंग बतागए गए। जबकि ठेकेदार राजेश कुमार सूद द्वारा इसी साल 30 जुलाई 2024 को जोन बी-स्थित बीएंडआर ब्रांच के कार्यकारी इंजीनियर द्वारा जारी प्रमाणपत्र लगाया गया। जिसमें हवाला है कि ठेकेदार सूद की ओर से इस जोन में कोई भी काम पैंडिंग नहीं है।शिकायतकर्ता ठेकेदारों ने दावा किया कि निगम के जोन-बी में कोई भी ऐसा कार्यकारी इंजीनियर नहीं है, जिसने यह प्रमाणपत्र जारी किया है। इतना जरुर है कि 8-9 महीने पहले ऐसे प्रमाणपत्र पर जिस इंजीनियर ने हस्ताक्षर किए थे, वही इस वाले प्रमाणपत्र पत्र पर हैं। इससे स्पष्ट है कि ठेकेदार सूद द्वारा के बारे में जारी प्रमाणपत्र फर्जी है, जिसे उसने खुद बनाया है। उन्होंने निगम कमिश्नर से मांग की कि आरोपीठेकेदार के सभी टेंडर रद कर उसको ब्लैक-लिस्ट किया जाए। काली सूची में डालकर उसके खिलाफ उचित पुलिस कार्रवाई की जाए। मांगपत्र में तर्क दिया गया कि यदि आरोपी पर कड़ी होगी तोकोई भी ठेकेदार निगम के साथ ऐसी धोखाधड़ी नहीं कर सकेगा। साथ ही नगर निगम की प्रतिष्ठा बरकरार रह सकेगी और बाकी ठेकेदारों के साथ न्याय भी हो सकेगा। हालांकि इस मामले में आरोपी ठेकेदार का पक्ष नहीं पता चल सका।

———

 

Leave a Comment