बेरोजगारी हो दूर, आरक्षण में सुधार और महिला सुरक्षा मजबूत, सोनीपत की छोरियों संग चुनावी चर्चा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना /यूटर्न/30 सितंबर: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे राज्य में सियासी माहौल चरम पर है। नेताओं ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इस बीच कांग्रेस की चुनावी टीम सोनीपत पहुंची। यहां गर्ल्स कॉलेज का छात्राओं से चुनावी चर्चा की। इस दौरान छात्राओं ने बेरोजगारी, आरक्षण और महिला सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। छात्राओं ने कहा कि जनसंखया तेजी से बढ़ रही है। इसके उलट रोजगार के अवसर बहुत कम पैदा हो रहे हैं। इसमें जनरल कैटेगरी के छात्रों के सामने सबसे ज्यादा समस्या पैदा होती है। ऐसे में आने वाली सरकार को चाहिए कि वो रोजगार के बेहतर मौके मुहैया कराए।
लड़कियों के लिए रिजर्वेशन
छात्राओं ने रिजर्वेशन को लेकर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि लड़कियों के रिजर्वेशन को सही ढंग से लागू किया जाना चाहिए। इसमें आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को बेहतर मौके दिए जाने चाहिए। लेकिन अमूमन देखा जाता है कि रिजर्वेशन का फायदा आर्थिक रूप से मजबूत लोगों को भी मिल जाता है। जो कि नहीं होना चाहिए। ऐसे में नई सरकार को चाहिए कि वो रिजर्वेशन को लेकर आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को खास सहूलियत दे।
छात्राओं के सामने क्या चुनौतियां
छात्राओं का कहना है कि आज के समय में रात के आठ बजे के बाद लड़कियों का बाहर निकलना सुरक्षित नहीं है। ऐसे में हम ऐसी सरकार चाहते हैं जो महिला सुरक्षा पर खास ध्यान दें। ताकि महिलाएं रात आठ बजे के बाद भी घर से बाहर निकल सकें।
बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ पर जोर
छात्राओं ने कहा कि लड़कियों की पढ़ाई पर ध्यान दिया जाना चाहिए। क्योंकि हमारे राज्य में कई जगहों पर ऐसी लड़कियां हैं जिनको शिक्षा के अधिकार से वंचित रखा जा रहा है। वहीं समाज में महिला-पुरुष के बढ़ते लिंगानुपता पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।
अग्निवीर योजना पर क्या बोलीं
छात्राएंछात्राओं का कहना है कि अग्निवीर योजना को लेकर सरकार को अपना स्टैंड क्लियर करना होगा। क्योंकि सरकार कहती है कि इस योजना के तहत चार साल बाद वह अग्निवीर को नौकरी देगी। इसके बावजूद सरकार ने औपचारिक ऐलान नहीं किया है। ऐसे में चार साल बाद अग्निवीर अपने भविष्य को लेकर फिर से टेंशन में होंगे।
————

युद्ध नाशियां विरुद्ध: ‘सुरक्षित पंजाब’ नशा विरोधी हेल्पलाइन पर नागरिकों की सलाह से 1 मार्च से अब तक 5562 एफआईआर दर्ज 1 मार्च, 2025 से 26,995 ड्रग तस्कर पकड़े गए; 1096 किलोग्राम हेरोइन, 380 किलोग्राम अफीम, 12.43 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने लोगों से सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन 97791-00200 के माध्यम से गुमनाम रूप से नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने का आह्वान किया पुलिस टीमों ने 1 मार्च से रोकथाम के तहत 1153 संपर्क बैठकें और छात्रों के साथ 4293 बैठकें आयोजित की हैं

पंजाब में पिछली अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकारों से विरासत में मिले आबकारी बकाये की वसूली तेज: हरपाल सिंह चीमा चालू वित्त वर्ष में 1.85 करोड़ रुपये की वसूली; 20.31 करोड़ रुपये मूल्य की 27 संपत्तियां बेची जाएंगी सितंबर के पहले दो हफ्तों में श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, मानसा में 14 संपत्तियों की नीलामी आबकारी विभाग का लक्ष्य 67 लंबित बकाया मामलों से पर्याप्त राजस्व वसूली करना है पिछली अकाली-भाजपा सरकारों की तुलना में पारदर्शी शासन के प्रति आप सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला गया

युद्ध नाशियां विरुद्ध: ‘सुरक्षित पंजाब’ नशा विरोधी हेल्पलाइन पर नागरिकों की सलाह से 1 मार्च से अब तक 5562 एफआईआर दर्ज 1 मार्च, 2025 से 26,995 ड्रग तस्कर पकड़े गए; 1096 किलोग्राम हेरोइन, 380 किलोग्राम अफीम, 12.43 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने लोगों से सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन 97791-00200 के माध्यम से गुमनाम रूप से नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने का आह्वान किया पुलिस टीमों ने 1 मार्च से रोकथाम के तहत 1153 संपर्क बैठकें और छात्रों के साथ 4293 बैठकें आयोजित की हैं

पंजाब में पिछली अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकारों से विरासत में मिले आबकारी बकाये की वसूली तेज: हरपाल सिंह चीमा चालू वित्त वर्ष में 1.85 करोड़ रुपये की वसूली; 20.31 करोड़ रुपये मूल्य की 27 संपत्तियां बेची जाएंगी सितंबर के पहले दो हफ्तों में श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, मानसा में 14 संपत्तियों की नीलामी आबकारी विभाग का लक्ष्य 67 लंबित बकाया मामलों से पर्याप्त राजस्व वसूली करना है पिछली अकाली-भाजपा सरकारों की तुलना में पारदर्शी शासन के प्रति आप सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला गया