watch-tv

हाईकोर्ट में लुधियाना पुलिस ने दायर किया एफिडेविट, पीड़ित द्वारा जिला अदालत में दायर की जाएगी याचिका

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बहुचर्चित रिंकल हत्याकांड में उसके भाई मनी द्वारा पुलिस अफसरों पर पीटने का आरोप लगाने का मामला

लुधियाना 29 सितंबर। लुधियाना फील्डगंज में हुए बहुचर्चित रिंकल खेड़ा हत्याकांड मामले में अधिकारियो के ख़िलाफ़ शिकायतें देने की रंजिश में उसके भाई मनी खेड़ा द्वारा पुलिस अधिकारियो पर टॉर्चर करने, पीटने और मेडिकल न कराने देने के आरोप लगाए थे। इस मामले संबंधी हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। हाईकोर्ट में याचिका पर सुनवाई के दौरान पुलिस कमिश्रर लुधियाना की तरफ से कोर्ट में अधिकारी पेश हुए। जिनकी और से कोर्ट में एफिडेविट पेश किया गया। मनी खेड़ा अनुसार पुलिस ने एफिडेविट के जरिए बताया कि मामले में कोई कार्रवाई नहीं बनती है। मनी खेड़ा अनुसार इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि जिला अदालत द्वारा यह देखा जाएगा कि कार्रवाई बनती है या नहीं। जबकि अदालत ने दिक्कत आने पर पीड़ित को दोबारा से हाईकोर्ट के समक्ष अपील दायर करने के ऑर्डर किए हैं। मनी खेड़ा मुताबिक अब वे मामले संबंधी जिला अदालत में याचिका दायर करेगें।

सीपी को किया गया था तलब
मनी खेड़ा ने बताया के उनकी और से पुलिस अधिकारियो के ख़िलाफ़ हाईकोर्ट में रीट डाली गई थी। जिसके चलते कोर्ट ने 16 फ़रवरी को सीपी को कानून के मुताबिक एक्शन लेने के ऑर्डर दिए थे। लेकिन सीपी द्वारा आदेशों की पालना नहीं की गई। जिसके चलते उन्होंने दोबारा अदालत में याचिका दायर की। जिस पर पिछली तारीख पर हाईकोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को तलब कर लिया था। जबकि पुलिस कमिश्नर के पेश न होने पर अपनी जेब से 50 हजार रुपए जुर्माना भरने के आदेश दिए गए थे। जिसके बाद सीपी की और से दूसरे अफसर कोर्ट में तारीख पर पेश हुए।

Leave a Comment