watch-tv

बड़ा एक्शन : चुनाव ड्यूटी से गायब फरीदाबाद में डिप्टी डायरेक्टर पर करा दी है एफआईआर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

एसएसटी टीम में आरोपी अफसर गायब थे, उनकी जगह पर कोई दूसरा ही व्यक्ति ड्यूटी करते मिला

फरीदाबाद 29 सितंबर। हरियाणा में निष्पक्ष तरीके से विधानसभा चुनाव कराने को लेकर इलैक्शन कमीशन पूरी तरह मुस्तैद है। फरीदाबाद में चुनावी ड्यूटी से गैर-हाजिर रहने और लापरवाही बरतने पर एसएसटी टीम के अधिकारी के खिलाफ आयोग के निर्देश पर एफआईआर दर्ज की गई है।

जानकारी के मुताबिक यह केस थाना छांयसा की पुलिस ने औद्योगिक एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के उप-निदेशक रविंदर मलिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपी उप-निदेशक रविंदर मलिक 85-पृथला विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान निगरानी रखने के लिए एसएसटी टीम नंबर तीन में नियुक्त किए गए थे। बताते हैं कि 21 सितंबर को टीम में उनकी ड्यूटी रात से सुबह तक निर्धारित की गई थी।

इस मामले में पृथला विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा पुलिस से शिकायत की गई। जिसमें बताया गया कि 26 सितंबर को रात में गठित टीम के कार्यप्रणाली की जांच करने के लिए सामान्य पर्यवेक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान पाया गया कि एसएसटी टीम नंबर तीन में तैनात उप-निदेशक रविंदर मलिक अनुपस्थित थे। जबकि उस दौरान उनके स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति ड्यूटी दे रहा था।

———–

Leave a Comment