हरियाना /यूटर्न/28 सितंबर: हरियाणा के पूर्व मुखयमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है। उन्होंने कहा, चुनाव प्रचार के आखिरी कुछ दिन बचे हैं। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनेगी। हरियाणा में तीसरी बार सरकार का पहला रिकार्ड भारतीय जनता पार्टी के नाम लिखा जाएगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने डंकी का मुद्दा उठाया है इसको लेकर जब खट्टर ने सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुद्दा आज का नहीं है, उनके समय से चल रहा है।
डंकी के मुद्दे पर बोले खट्टर
पूर्व सीएम खट्टर ने आगे कहा कि डंकी के मुद्दे पर कहा कि बड़ा दुखदायी मुद्दा है हमने भी उसका विरोध किया है। लीगल रूप से जवान विदेशों में जाएं, हमने इसके लिए व्यवस्था भी बनाई है। 250 युवकों को हम भेज भी चुके है। आगे हमारी बड़ी योजना चल रही है जिसके अंदर विश्वकर्मा यूनिवर्सिटी के माध्यम से उनकी स्लिकिंग कराएंगे और जिन-जिन देशों की एजेंसी ऐसी भर्ती करती है उनके साथ हमारा एमओयू करके युवकों को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा फॉरेन कॉर्पोरेशन डिपार्टमेंट इस काम में लगा हुआ भी है। हमारा प्रदेश के युवक विदेशों की तरफ आकर्षित होते हैं। युवा लीगल रूप से जाएं कोई आपत्ति नहीं है लेकिन इलीगल रूप से जाना अशोभनीय हैं नहीं जाना चाहिए। वहीं, कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के एक मंच पर आने को लेकर भी केंद्रीय मंत्री से सवाल किया गया। इसपर उन्होंने कहा कि अपने मनों से आये तो अच्छे लगेगा, शरीर से आये ये अलग बात है।
मनोहर लाल खट्टर ने महिला संमेलन में भी की शिरकत
वहीं केंद्रीय मंत्री खट्टर ने करनाल में महिला संमेलन में भी शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में उन्होंने बीजेपी को विजयी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा आत्मनिर्भर एवं सशक्त मातृ शक्ति डबल इंजन सरकार का संकल्प और विकसित हरियाणा के निर्माण का आधार हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मातृ शक्ति के अपार स्नेह और आशीर्वाद से हरियाणा में भाजपा तीसरी बार जीतेगी।
—————-
हरियाणा चुनाव से पहले मनोहर लाल खट्टर का राहुल गांधी पर हमला
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं