हरियाना /यूटर्न/27 सितंबर: फतेहाबाद पहुंचीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा विधानसभा चुनाव में पहली बार प्रचार के लिए फतेहाबाद जिले में पहुंची। कुमारी सैलजा ने भूना में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में भी जनता त्रस्त है। महिलाएं महंगाई के कारण त्रस्त हैं, महिलाओं की सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं है। कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलिंडर दिया जाएगा। नौजवानों को नौकरियां दी जाएंगी। प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। मगर यह चुनावी घोषणा बनकर ही रह गई। नौजवानों को रोजगार नहीं मिल पाया। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि किसी को ऐसा सुनने को नहीं मिलेगा कि हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। आपकी सुनवाई के लिए हम बैठे हैं। भाजपा के दिन लद गए हैं। आने वाला समय हमारा है। सभी मिलकर काम करेंगे और जनता की सेवा करेंगे।
छात्राओं ने ली सेल्फी
कुमारी सैलजा जनसभा में भाग लेने के लिए हेलीकॉप्टर में सवार होकर पहुंचीं। उनका हेलीकॉप्टर राजकीय महाविद्यालय के मैदान में उतरा। हेलीकॉप्टर से उतरकर जब वह गाड़ी में सवार होने लगी तो उससे पहले महाविद्यालय की छात्राओं में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गई। काफी छात्राओं ने कुमारी सैलजा के साथ सेल्फी ली।
————–
[5:19 pm, 27/9/2024] kulwant pkesari:
सैलजा, बोलीं- भाजपा के दिन लद गए, आने वाला समय हमारा है, सभी मिलकर काम करेंगे
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं