इसको गोत्र तक का नहीं पता, शादी के बाद क्यों लगा रही फोगाट, ये क्या बोल गए अभय चौटाला?

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना /यूटर्न/27 सितंबर: इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव अभय चौटाला ने जुलाना से कांग्रेस कैंडिडेट विनेश फोगाट पर बड़ा हमला बोला है। उनके गोत्र को लेकर एक चुनावी कार्यक्रम में अभय ने टिप्पणी की। अभय ने कहा कि इसका बाप काफी समय पहले यहां से खरखौदा चला गया था। इसे इतनी भी समझ नहीं है कि परिवार में गोत्र का नाम किसके पीछे लिखा जाता है? विनेश को ये समझने की जरूरत है। बता दें कि विनेश फोगाट जुलाना की बहू हैं। उनकी शादी यहां सोमवीर राठी से हुई है। लेकिन शादी के बाद भी नाम के पीछे राठी नहीं लगाने पर अभय ने यह बयान दिया है। अभय चौटाला जुलाना से बसपा-आईएनडीएल कैंडिडेट डॉ. सुरेंद्र लाठर के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। इसी दौरान कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट पर टिप्पणी की। बता दें कि अभय के बयान के बाद अब विनेश फोगाट के समर्थकों ने एक पोस्टर जारी किया है। जिसमें दोनों गोत्र लिखे गए हैं। अभय यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि हुड्डा ने कुश्ती के साथ-साथ विनेश की नौकरी भी छुड़वा दी। कांग्रेस बौखला चुकी है, उसके पास चुनावी मैदान में उतारने के लिए कैंडिडेट नहीं है। जुलाना से लड़ रही विनेश अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होने के साथ-साथ पूरे देश की शान थी।
भाजपा और आप ने भी उतारे खिलाड़ी
अभय ने कहा कि सभी राजनीतिक दल विनेश को बहन-बेटी मानकर सनमान देते थे। लेकिन भूपेंद्र हुड्डा ने उसे एक पार्टी की मेंबर बनाकर रख दिया। राजनीति में जो आता है, वह खिलाड़ी नहीं रहता। सबकी सोच अलग होती है। हमने कभी खिलाडिय़ों से भेदभाव नहीं किया। अगर कोई खिलाड़ी राजनीति में एंट्री करता है तो वह अपने खेल से खिलवाड़ करता है। बता दें कि कांग्रेस कैंडिडेट विनेश जुलाना सीट के गांव बखताखेड़ा में विवाहित हैं। उनके खिलाफ भाजपा ने कैप्टन योगेश और आप से डब्लयूडब्लयूएफ रेसलर कविता दलाल मैदान में उतरी हैं। कविता दलाल मालवी गांव की रहने वाली हैं। जो इसी हलके में है। भाजपा से कैप्टन योगेश बैरागी के आने के बाद इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं।
————–

युद्ध नाशियां विरुद्ध: ‘सुरक्षित पंजाब’ नशा विरोधी हेल्पलाइन पर नागरिकों की सलाह से 1 मार्च से अब तक 5562 एफआईआर दर्ज 1 मार्च, 2025 से 26,995 ड्रग तस्कर पकड़े गए; 1096 किलोग्राम हेरोइन, 380 किलोग्राम अफीम, 12.43 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने लोगों से सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन 97791-00200 के माध्यम से गुमनाम रूप से नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने का आह्वान किया पुलिस टीमों ने 1 मार्च से रोकथाम के तहत 1153 संपर्क बैठकें और छात्रों के साथ 4293 बैठकें आयोजित की हैं

पंजाब में पिछली अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकारों से विरासत में मिले आबकारी बकाये की वसूली तेज: हरपाल सिंह चीमा चालू वित्त वर्ष में 1.85 करोड़ रुपये की वसूली; 20.31 करोड़ रुपये मूल्य की 27 संपत्तियां बेची जाएंगी सितंबर के पहले दो हफ्तों में श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, मानसा में 14 संपत्तियों की नीलामी आबकारी विभाग का लक्ष्य 67 लंबित बकाया मामलों से पर्याप्त राजस्व वसूली करना है पिछली अकाली-भाजपा सरकारों की तुलना में पारदर्शी शासन के प्रति आप सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला गया

युद्ध नाशियां विरुद्ध: ‘सुरक्षित पंजाब’ नशा विरोधी हेल्पलाइन पर नागरिकों की सलाह से 1 मार्च से अब तक 5562 एफआईआर दर्ज 1 मार्च, 2025 से 26,995 ड्रग तस्कर पकड़े गए; 1096 किलोग्राम हेरोइन, 380 किलोग्राम अफीम, 12.43 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने लोगों से सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन 97791-00200 के माध्यम से गुमनाम रूप से नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने का आह्वान किया पुलिस टीमों ने 1 मार्च से रोकथाम के तहत 1153 संपर्क बैठकें और छात्रों के साथ 4293 बैठकें आयोजित की हैं

पंजाब में पिछली अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकारों से विरासत में मिले आबकारी बकाये की वसूली तेज: हरपाल सिंह चीमा चालू वित्त वर्ष में 1.85 करोड़ रुपये की वसूली; 20.31 करोड़ रुपये मूल्य की 27 संपत्तियां बेची जाएंगी सितंबर के पहले दो हफ्तों में श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, मानसा में 14 संपत्तियों की नीलामी आबकारी विभाग का लक्ष्य 67 लंबित बकाया मामलों से पर्याप्त राजस्व वसूली करना है पिछली अकाली-भाजपा सरकारों की तुलना में पारदर्शी शासन के प्रति आप सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला गया