तीन महिलाओं समेत सात पंच चुने, पंचायत को गांव वालों ने किया सम्मानित, मिसाल कायम कर खुश
कपूरथला 27 सितंबर। पंजाब में पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार 27 सितंबर से नामाकंन प्रक्रिया शुरु हुई। जबकि इससे एक दिन पहले ही विधानसभा हलका भुलत्थ के गांव बरियार में लोगों ने मिसाल कायम करते हुए आमराय से पंचायत की नई टीम चुन ली।
गौरतलब है कि भुलत्थ एरिया एनआरआई बेल्ट के तौर पर मशहूर है। गांव बरियार में भी काफी तादाद में एनआरआई हैं। यहां मतदान से 20 दिन पहले ही सर्वसम्मति से पंचायत का चयन कर लिया गया। इसके साथ ही यह गांव सर्वसम्मति से पंचायत बनाने वाला पहला गांव भी बन गया। इस दौरान गांव की तीन महिलाओं और चार पुरुषों को गांव के लोगों ने सर्वसम्मति से पंच चुनकर ग्राम पंचायत का गठन कर लिया है।
सादे समागम में गांववासियों द्वारा सम्मानित किए जाने के बाद पंचायत के नए सरपंच नंबरदार सतपाल सिंह ने कहा कि गांव का सुधार और एकता बहुत जरूरी है। गांव के विकास कार्यों में नवगठित पंचायत की ओर से किसी भी तरह कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। ग्राम पंचायत एक-दूसरे की सलाह और गांव के लोगों से राय-मशवरा करने के बाद विकास कार्य आगे बढ़ाए जाएंगे।
सरपंच बने सतपाल सिंह ने कहा कि एनआरआई युवाओं ने हमेशा गांव के कल्याण में योगदान दिया है. वहीं ग्राम पंचायत ने भी योगदान दिया है। इन विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। हालांकि डीसी अमित कुमार पांचाल के मुताबिक फिलहाल तक उनके पास इसकी अधिकारिक जानकारी नहीं पहुंची थी।
———–