watch-tv

यू.पी.एस. गो बैक के नारों से गूंजा कैरिज एंड वैगन डिपो, किया गया विरोध प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 26 सितंबर। वीरवार को उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन मेंन ब्रांच लुधियाना द्वारा कैरिज एंड वैगन कार्यालय लुधियाना में प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) में जो कमियां है उसके बारे में कर्मचारियों को बताया गया तथा कमियों के विरोध किया गया। मंडल अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने कहा कि जो यूनिफाइड पेंशन स्कीम भारत सरकार लेकर आई है उसमें बहुत सारी कमियां है। यूनियन की मांग है कि बेसिक सैलरी का 10 प्रतिशत पैसा हर महीने कर्मचारी का कटेगा उसे वापिस करने का कोई प्रावधान नही है। 12 माह के औसत वेतन जा अंतिम वेतन का आधा दोनों में से जो अधिक हो वह दिया जाए यूपीएस में 40 प्रतिशत का कॉम्यूटेशन लगा दिया जाए और पेंशन के लिए 20 वर्ष की क्वालीफाई सर्विस ही रखी जाए। यदि कर्मचारी और उसकी पत्नी की मृत्यु हो जाती है तो उसे कर्मचारियों पर आरक्षित बेटी तलाकशुदा बेटी या अविवाहित सुपुत्र को पारिवारिक पेंशन दी जाए। सहायक महामंत्री कामरेड दिलजीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार को अगर देना ही है तो वह पुरानी पेंशन स्कीम ही वापस दे। कर्मचारियों को यूपीएस के चक्कर में मत ही डालें। उन्होंने कहा एनपीएस और यूपीएस एक धोखा है। प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष अश्वनी कुमार, सहायक महामंत्री दलजीत सिंह, नीरज कुमार, काली चरण शर्मा, राज किशोर, मो. फिरोज आलम अंसारी, वीना रानी, कमलप्रीत कौर, मनप्रीत कौर, समीर पाल, अश्वनी भारद्वाज, पंकज मोहन शर्मा, विवेक यादव, संदीप सिंह, सुखविंदर सिंह, दिनकर सिंह, रोहित कुमार, मुकेश जाटव मौजूद थे।

Leave a Comment