आंदोलित छात्राओं से मिली महिला आयोग की चेयपर्सन गिल अब सीएम मान को लिखेंगी पत्र
पटियाला 26 सितंबर। यहां स्थित राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के गर्ल्स हॉस्टल की चैकिंग का विवाद और तूल पकड़ गया। अब पंजाब महिला आयोग की चेयरर्सन राज लाली गिल ने कहा है कि वह इस मामले में मुख्यमंत्री भगवंत मान और शिक्षा मंत्री को पत्र लिखेंगी। साथ ही एक कमेटी बनाकर इस मामले को निपटारा किया जाएगा।
दूसरी तरफ, विवाद हल करने के लिए गठित 9 मेंबरी कमेटी के तीन मेंबरों ने इस्तीफा दे दिया है। इन मेंबरों में कंट्रोलर एग्जामिनेशन डा. शरनजीत कौर, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डा. मनोज शर्मा और असिस्टेंट प्रोफेसर डा. जसलीन केवलानी शामिल हैं। हालांकि रजिस्ट्रार का कहना था कि कुछ गलतफहमी हो गई थी। हमने उनका इस्तीफा नामंजूर कर लिया है। जबकि धरना देने वाले तीन विद्यार्थियों की हालत बुधवार को गर्मी के कारण बिगड़ गई थी। जिससे आंदोलित विद्यार्थियों में रोष फैल गया।
गौलतलब है कि पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन गिल भी यूनिवर्सिटी पहुंची थीं। उन्होंने सारे मामले का जानकारी लेकर स्टूडेंट्स और वीसी से बातचीत की। बाद में मीडिया से कहा था कि जल्दी ही यह विवाद हल कर लिया जाएगा। स्टूडेंट्स की शिकायतें सुनी हैं। वाइस चांसलर से मुलाकात की है। हालांकि स्टूडेंट्स के कई इश्यू हैं। रूम कंजस्टेड हैं। फीस, सिक्योरिटी लाइट जैसे मुद्दे हैं। स्टूडेंट को कहा कि वह अपने पांच से सात प्रतिनिधि चुन लें। वहीं, एक कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें यूनिवर्सिटी फैकल्टी व अन्य मेंबर शामिल किए जाएंगे। स्टूडेंटस के मुताबिक यूनिवर्सिटी के बाहर के सदस्य कमेटी मेंबर हैं। उन्हें मैंने सुझाव दिया है कि अन्य मेंबरों में डीसी व एससपी शामिल हो सकते हैं। गिल ने कहा कि वह खुद आब्जर्वर बनकर आ सकती हैं। हालांकि स्टूडेंट्स अभी तक वीसी के इस्तीफे की मांग पर अड़े हैं।
गिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट में लिखा कि पटियाला स्थित राजीव गांधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के छात्राओं से मुलाकात की। उनकी सभी शिकायतें सुनकर हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
विरोध करना उनका अधिकार है और मुद्दों को सुलझाना हमारा कर्तव्य है। मेरी मुलाकात के अंत में, वे सभी विश्वविद्यालय की चयनित समिति के साथ बातचीत करने और उसके बाद अपनी पढ़ाई जारी रखने को लेकर खुश थे। वीसी प्रो. जय शंकर सिंह ने लिखित तौर अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने कहा कि 22 सितंबर को उन्होंने हॉस्टल की मैस की रेगुलर इंस्पेक्शन की थी। कुछ गर्ल्स स्टूडेंट को साथ लेकर चेकिंग की गई थी। हम विद्यार्थियों की भलाई के लिए काम कर रहे हैं। उनकी शिक्षा हमारे लिए अहम है। नौ मेंबरी कमेटी मामले के लिए बनाई है। हॉस्टल के मामलों के लिए अलग कमेटी है।
————-