watch-tv

किसानों ने रेल रोको अंदोलन किया कैंसिल, प्रशासन के साथ हुई बात पर बनी सहमति, मानी मांगें

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 25 सितंबर। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की ओर से बुधवार को अमृतसर के देवीदासपुरा में रेल रोको आंदोलन घोषणा की थी। आंदोलन शुरू करने से पहले सरकार को 12 बजे तक का अल्टीमेटम दिया गया था। किसानों और प्रशासन के बीच बातचीत में कई मांगों पर सहमति बन गई हैं। जिसके बाद किसानों ने धरना कैंसिल कर दिया है। कुछ ही समय में डीसी इस बारे में जानकारी देंगे। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की ओर से दिए बयान को उनकी सच्चाई बताई है। उन्होंने कहा की खट्टर के मुंह पर खुद ही आ गया कि उन्होंने बड़े बड़े बैरिगेट लगाकर हरियाणा में किसानों को भी रोका है। इसकी असली सच्चाई है कि उनके कारण ही ट्रांसपोर्ट व्यापारी सब रुक गए हैं। खट्टर के मुताबिक इससे हरियाणा के लोग खुश हैं। जबकि पंधेर के मुताबिक इसका फैसला आने वाले चुनावों में हो जाएगा। उन्होंने कहा कि खट्टर को बयानबाजी करने की आदत है पहले भी उन्होंने किसानों के खिलाफ बयान दिया था और फिर माफी मांगनी पड़ी थी। वहीं कंगना रनोट के बयान पर भी पंधेर ने कहा कि उन्होंने इसे अपना निजी बयान बताया है। जबकि वो सांसद हैं, जिसका बयान निजी नहीं होता। पंधेर के मुताबिक यह सारे बयान भाजपा करवा रही है।

Leave a Comment