हरियाना /यूटर्न/25 सितंबर: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान अंतिम चरण में पहुंच चुका है। ऐसे में बुधवार से प्रदेश में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां होंगी। अगले एक सप्ताह तक हरियाणा में सभी राजनीतिक दल रैलियों और रोडशो के माध्यम से अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे। आज पीएम नरेंद्र मोदी गोहाना आएंगे। पहले यह रैली 26 सितंबर को थी, लेकिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन की वजह से इसे एक दिन पहले शिफट किया गया है। वहीं 26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो ऐप के माध्यम से हरियाणा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। चार हजार शक्ति केंद्रों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 28 सितंबर को हिसार और दो अक्टूबर को पलवल में भी रैलियां प्रस्तावित हैं। 25 सितंबर को ही भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. ताऊ देवीलाल का जन्मदिन भी है।
सनमान दिवस समारोह का आयोजन
ऐसे में इंडियन नैशनल लोकदल उनके 111वें जन्मदिन के अवसर पर जींद जिले के उचाना में सनमान दिवस समारोह का आयोजन करने जा रहा है। उचाना चौटाला परिवार का पुराना क्षेत्र रहा है। भाजपा से अलग होकर जननायक जनता पार्टी का गठन करने वाले दुष्यंत चौटाला उचाना से चुनाव लड़ रहे हैं। जेजेपी ने उचाना में खास रणनीति के तहत रैली का आयोजन रखा है। इस रैली में बीएसपी सुप्रीमो मायावती भी भाग ले रही हैं।
हरियाणा के चुनाव में दलित मतदाता बड़ा मुद्दा
दरअसल, हरियाणा के चुनाव में दलित मतदाता बड़ा मुद्दा बन चुके हैं। इस चलते बीएसपी सुप्रीमो कुमारी मायावती दलित मतदाताओं को लामबंद करने के लिए मैदान में उतरेंगी। बीएसपी सुप्रीमो मायावती 27 सितंबर को फरीदाबाद के पृथला, 30 सितंबर को करनाल के असंध और एक अक्टूबर को यमुनानगर के छछरौली में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगी। हरियाणा में बहुजन समाज पार्टी इस बार इंडियन नैशनल लोकदल के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। राहुल गांधी करेंगे चुनाव प्रचार की शुरुआतविपक्षी दल कांग्रेस की बड़ी रैलियों में अभी तक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही छाए हुए हैं। बताया जाता है कि हुड्डा और कुमारी सैलजा के बीच चल रही आपसी खींचतान के चलते कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की हरियाणा में रैलियां रद्द हो चुकी हैं। अब राहुल गांधी 26 सितंबर को कुमारी सैलजा समर्थक असंध से पूर्व विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी शमशेर गोगी के विधानसभा क्षेत्र से हरियाणा में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। इसी दिन राहुल गांधी हिसार के बरवाला में भी रैली को संबोधित करेंगे।
————–
हरियाणा के गोहाना में आज गरजेंगे पीएम मोदी, उचाना में मायावती भी फूंकेंगी सियासी बिगुल
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं