हरियाना /यूटर्न/24 सितंबर: दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने और हरियाणा विधानसभा चुनाव लडऩे पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जंतर-मंतर पर जब विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने जो खेल-खेला, उसी समय हमें समझ आ गया था कि यह सब कांग्रेस का कराया हुआ है। दरअसल, एक टीवी चैनल की ओर से पूछे गए सवाल विनेश फोगाट की वजह से बीजेपी को नुकसान होगा या नहीं? इस पर मनोहर लाल खट्टर ने कहा, नहीं करेगा, इसलिए नहीं करेगा, क्योंकि अगर विनेश फोगाट इस प्रकार की राजनीतिक चक्र को चलाकर नहीं आती तो शायद कोई कहता, लेकिन विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने जंतर-मंतर पर जो खेल-खेला था, उसी समय पता चल गया था कि यह कांग्रेस का कराया हुआ है।
डेढ़ साल चुप क्यों थीं- मनोहर लाल खट्टर
खट्टर ने कहा, उस समय किसी व्यक्ति ने विनेश फोगाट से पूछा कि अगर किसी ने आपके साथ छेडख़ानी की थी तो आप डेढ़ साल चुप क्यों थीं? इसपर उन्होंने कहा कि अगर मुझे हाथ लगाते तो चीर देती। इसका मतलब क्या है? किसी ने उन्हें हाथ नहीं लगाया। बस पीछे से राजनीतिक खेल चल रहा था।
इनका प्रदर्शन कांग्रेस की राजनीति से प्रेरित था- खट्टर
केंद्रीय मंत्री यह भी कहा,, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट का जंतर-मंतर से संसद भवन तक कूच करना सब कांग्रेस की राजनीति से प्रेरित था। अगर ऐसा नहीं होता तो ये सब लोग आकर कांग्रेस के मंच से राजनीति क्यों करते? क्योंकि खिलाड़ी तो अपने मंच से अपना खेल खेलते हैं। हम भी चाहते हैं खिलाड़ी आगे बढ़े, हमने भी कई खिलाडिय़ों को चुनाव लड़ाया, लेकिन इस तरह से किसी मुद्दे को इश्यू बनाकर राजनीति नहीं की।
————–
