लुधियान 24 Sep : श्री दंडी स्वामी महाराज की असीम कृपा से श्री सिद्धपीठ ट्रस्ट एवं समस्त सेवा परिकर की तरफ से सिद्धपीठ श्री दंडी स्वामी मंदिर में श्री भक्तमाल कथा का आयोजन पं. राज कुमार शर्मा की अध्यक्षता में किया जा रहा है। श्रीधाम वृंदावन से परम पूज्य गोवत्स श्री राधाकृष्ण जी महाराज द्वारा पांचवे दिन श्री महाराज द्वारा कथा में बताया कि नरसी मेहता के घर भगवान संतों की सेवा के लिए पानी भरने का काम भी करते रहे। प्रभु खेल निराले करते हैं। जो भक्त तेरा दम भरते हैं, तुम उनका पानी भरते हो।” ये भजन सुनाया। महाराज जी ने बताया कि जो भक्त भगवान पर भरोसा रख कर कर्म करते हैं, भगवान उसके सद्कर्मों के परिणाम स्वरूप स्वयं उनके सब कार्य करते हैं।
उन्होनें एकनाथ और धन्ना जाट के प्रसंग सुनाकर भक्ति भाव को परिपक्त किया।इसके उन्होंने बताया ने बताया कि यह कथा बुधवार को 25 सितंबर को कथा का विश्राम होगा।इसके साथ श्री महाराज जी ने बताया कि रोजाना प्रातः काल प्रभात फेरियां निकाली जाती है जो की सिविल लाइन एरिया में अलग अलग जगह जाकर हरिनाम जाप का प्रचार करते है।