watch-tv

श्री राम लीला कमेटी की मीटिंग में चर्चा हुई दशहरा मेले की तैयारियों को लेकर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

भूमि पूजन 3 अक्टूबर को, पवेलियन माल के पास पुडा ग्राउंड में दशहरा मेला 12 अक्टूबर तक चलेगा

लुधियाना 23 सितंबर। श्री रामलीला कमेटी सिविल लाईन की निर्णायक मीटिंग हुई। संस्था के प्रधान एडवोकेट केआर सीकरी और जनरल सेक्रेटरी सुनील मेहरा ने अध्यक्षता की।

शिव शक्ति मन्दिर वृन्दावन रोड पर इस मीटिंग में कमेटी के संयोजक विजय दानव, वाइस प्रेसिडेंट राशि अग्रवाल, पंडित ओपी त्रिपाठी मुख्य अतिथि रहे। मेहरा जी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि श्री रामलीला कमेटी द्वारा पवेलियन माल के सामने पुडा ग्राउंड में 28 सितंबर को श्री हनुमान जी का ध्वज लहरा कर दशहरा मेले की शुरुआत की जाएगी। इस बार मेला देखने योग्य होगा। उन्होंने लुधियाना वासियों से अपील की कि सभी अपने परिवारों समेत मेले में आए और प्रभु श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त करें।

संस्था के प्रधान सीकरी ने बताया कि 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे भूमि पूजन होगा। प्रति दिन संकीर्तन का प्रोग्राम चलेगा। मेला 12 अक्टूबर तक चलेगा और 13 अक्टूबर को भरत मिलाप भी किया जाएगा। पंडित त्रिपाठी ने कहा कि 6 अक्टूबर को शोभायात्रा निकलेगी, जो दंडी स्वामी से शुरू होकर वृंदावन रोड़ से होते हुए पुडा ग्राउंड में समाप्त होगी। उन्होंने सबको शोभायात्रा में शामिल होने का न्योता दिया। हरीश सग्गड़ ने बताया कि इस बार मेले में श्री अमरनाथ जी की गुफा बनाने पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है। मेले में श्री भागवत गीता भी बांटी जाएंगी। इस मौके पर संस्था के मैंबर प्रवीन शर्मा, अश्वनी महाजन, रमेश महाजन, अमित गुप्ता, विकास, राम चंद्र अग्रवाल, डिप्टी कपूर, बलविंदर सिंह, विवेक बग्गा, राजेश भनोट, आनंद ख़ुशी, केपी गर्ग, अशोक शर्मा, गौरव कालिया, गिरीश अग्रवाल,, विवेक टंडन,अक्षय राज, पवन बॉबी, विश्वजीत सेठी, गोपाल कृष्ण, एडवोकेट मनीष आहूजा, एडवोकेट अमित गुप्ता भी उपस्थित रहे।

————

Leave a Comment