अब होशियारपुर के दो नौजवानों की दुबई में हो गई मौत, एक ने सड़क हादसे में तो दूसरे शक्की हालत में तोड़ा दम
होशियारपुर 22 सितंबर। देशभर में खासतौर पर पंजाब के युवक विदेश जाकर डॉलर और रियाल कमाने के चक्कर में जान भी गंवा रहे हैं। दुखद पहलू है कि हाल ही में होशियारपुर जिले के ही दो नौजवानों ने वहां दम तोड़ दिया। एक युवक की सड़क हादसे में तो दूसरे की शक्की हालात में मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक टांडा के गांव खानपुर के 33 साल के नौजवान लखविंदर सिंह की दुबई में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। युवक की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। लखविंदर के पिता परगट सिंह के मुताबिक उनके दो बेटों में लखविंदर छोटा था। वह सिर्फ तीन महीने पहले ही दुबई गया था और वहां नॉन फूड एलआईसी कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था। लखविंदर अपने काम से बहुत खुश था। उन्होंने बताया कि, अभी कुछ दिनों पहले लखविंदर ने फोन पर बताया था कि उसे दुबई का ड्राइविंग लाइसेंस भी मिल गया है। शनिवार शाम ही लखविंदर की मौत की खबर आई तो सारी खुशी मातम में बदल गई। परगट सिंह के मुताबिक हमें फोन पर बताया गया कि डिलीवरी वर्क के दौरान लखविंदर का एक्सीडेंट होने से उसकी मौत हो गई।
दूसरी ओर अमृतसर एयरपोर्ट पर एक युवक दुबई से ताबूत में लौटा। जो होशियारपुर जिले के तलूनी गांव का 36 वर्षीय जतिंदर सिंह था। उसकी दुबई में संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। प्रमुख व्यवसायी और सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट संरक्षक डॉ. एसपी सिंह ओबरॉय के प्रयासों से उसका शव दुबई से अमृतसर पहुंच सका। डॉ. ओबराय के मुताबिक कि दो मासूम बच्चों का पिता जतिंदर सिंह कुछ समय पहले दुबई गया, लेकिन शक्की हालात में उनकी मौत हो गई। जब उसका शव लावारिस मिला तो भारतीय दूतावास ने उनसे संपर्क किया। उन्होंने ट्रस्ट की होशियारपुर इकाई के अध्यक्ष अज्ञापाल पाल सिंह के माध्यम से मृतक के परिवार से संपर्क कर सारी जानकारी हासिल की। जिसके बाद उनकी दुबई स्थित टीम ने भारतीय दूतावास के सहयोग से जतिंदर का शव कागजी भारत भिजवाया। अब ट्र्स्ट की ओर से जतिंदर सिंह के परिवार को दो हजार रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी। डॉ.ओबराय के मुताबिक इसके अलावा कुछ दिन पहले कपूरथला जिले के गांव थिगली के जगबीर सिंह, अमृतसर के अजनाला कस्बे के पास गांव मदुशंगा के बिक्रमजीत सिंह और मजीठा के पास शामनगर गांव के पलविंदर सिंह के शव दुबई से उनके वारिसों के लिए लाए गए थे। ट्रस्ट ने उनके परिवारों को भी 2 हजार रुपए की मासिक पेंशन शुरू की है।
———-