हरियाना /यूटर्न/22 सितंबर: पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ. सुभाष चंद्रा ने हिसार से निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल को समर्थन देने के बाद शनिवार को आदमपुर से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रप्रकाश के पक्ष में जनसंपर्क किया। उन्होंने बालसमंद, सुंडावास, खारिया, जाखोद खेड़ा, लाडवी, कोहली, खैरमपुर, सारंगपुर, सदलपुर, खारा बरवाला, दड़ौली में चंद्रप्रकाश के लिए वोट मांगे। चंद्रा ने कहा कि कई वर्षों से आदमपुर में विकास कार्य ठप पड़े हैं। गलियां, सडक़े व अन्य क्षेत्र देखकर इसकी बदहाली का एहसास हो जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार ने आदमपुर की प्रगति के लिए बहुत कार्य किए हैं। किसी को कोई शंका हो तो वह गांवों में जाकर पूछ सकता है। उंमीदवार ऐसा होना चाहिए जो इलाके के विकास के लिए और समस्याओं के समाधान के लिए काम करे। चंद्रप्रकाश हाल में आदमपुर की भलाई के लिए कार्य करेंगे, इस बात की मेरी गारंटी है। पूर्व मुखयमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 36 बिरादरी की भलाई के लिए उन्हें कांग्रेस उंमीदवार बनाया है।
कुलदीप मांगने आए थे समर्थन
चंद्रा ने कहा, इस बार कुलदीप बिश्नोई भी उनसे समर्थन मांगने आए थे। मैंने कहा कि 800 करोड़ छोड़ो 80 करोड़ के काम ही बता दो। आने वाला समय कांग्रेस का है। मैं भाजपा से जुड़ा हूं, लेकिन अच्छे लोगों का समर्थन कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में भव्य बिश्नोई को समर्थन दिया, लेकिन उन्होंने काम नहीं कराए।
जिंदल परिवार से रहा है 36 का आंकड़ा
व्यापारिक हितों को लेकर डॉ. सुभाष चंद्रा का नवीन जिंदल के साथ लंबे समय तक टकराव रहा। इसके चलते उन्होंने 2014 में सावित्री जिंदल को हराने के लिए भाजपा प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता से सहयोग किया था। हालांकि इस बार उन्होंने सावित्री जिंदल को समर्थन दिया है। इससे पहले उन्होंने, कमल गुप्ता को समर्थन देने से इनकार किया था। उनसे हुई बातचीत का सारांश चंद्रा ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था।
—————
सावित्री जिंदल के बाद अब कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रप्रकाश को समर्थन, चंद्रा ने बढ़ाई भाजपा की मुश्किलें
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं