यूपी सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने यूटर्न को बताई कार्य योजना
शबी हैदर
लखनऊ 21 सितम्बर : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का उन्नव में बनने जा रहा न्यू कैंपस यूपी में हायर एजूकेशन की फील्ड में एक मील का पत्थर साबित होगा। यह कहना है उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का। उन्होंने यूटर्न से खास बातचीत में बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्नाव में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के नए परिसर की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय 100 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल वाला स्मार्ट कैम्पस होगा। उनके मुताबिक उत्तर प्रदेश का माहौल बदला है इसीलिए तमाम लोग उत्तर प्रदेश में निवेश कर रहे हैं।चंडीगढ़ विश्वविद्यालय का उत्तर प्रदेश में आना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का नाम भारत ही नहीं बल्कि विदेश में भी है जिससे उत्तर प्रदेश के युवाओं को काफी लाभ होगा। जिस प्रकार इस समय मौजूदा समय में यूपी मेडिकल डस्टीनेशन हब के तौर पर पहचान बना रहा है उसी प्रकार आने वाले समय में यूपी एजूकेशन क्षेत्र में भी बेस्ट प्लेस होगा। जो युवा पढ़ाई के लिए दूसरे प्रदेशों में जाते थे अब उन्हें उत्तर प्रदेश में ही बेहतर विकल्प मिलेंगे।
एआई सुविधा युक्त होगा परिसर
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि यह अत्याधुनिक तकनीक और वलर्ड स्टैंडर्ड फैसेलीटीज के साथ 21वीं सदी में शिक्षा को फिर से परिभाषित करेगा। यह परिसर ग्राउंड-ब्रेकिंग इनोवेशन की भावना को प्रज्वलित करने और समग्र शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की अपार क्षमता का लाभ उठाएगा। उन्होंने कहा, “हमारे नए परिसर के अंतर्निहित लाभों में एक बेजोड़ गतिशील और अनुकूलनीय पाठ्यक्रम शामिल होगा, साथ ही नवीनतम शैक्षिक संसाधनों तक पहुँच भी होगी। यह उन छात्रों के लिए एक आकर्षक प्रस्ताव होगा जो एक आधुनिक और प्रगतिशील शैक्षिक अनुभव चाहते हैं जो उन्हें 21वीं सदी के लगातार विकसित होते परिदृश्य में सफल होने के लिए तैयार करता है।”
इन विषयों की होगी पढ़ाई
उन्राव में बनने जा रहे चंडीगढ़ युनिवर्सिटी के कैंपस में सबसे पहले 16 पाठ्यक्रम पेश किये जायेंगे। जिनमें कंप्यूटर साइंसि, आईटी कंप्यूटर विज्ञान इंजीनियरिंग, स्ट्रक्चल इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन टेकनोलॉजी और प्रबंधन में स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रम शामिल हैं। मैनजमेंट के क्षेत्र में क्षेत्र में, नये परिसर में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, एप्लाइड फाइनेंस, इंटरनेशनल अकाउंटिंग एंड फाइनेंस, ब्रांडिंग एंड एडवरटाइजिंग, फिनटेक, बिजनेस एनालिटिक्स, डिजिटल मार्केटिंग, डेटा साइंस और एआई में 14 स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शामिल किये गये हैं। हेल्थ स्ट्रीम में, नया कैंपस में फार्मेसी, फोरेंसिक साइंस, फिजियोथेरेपी, ऑप्टोमेट्री, मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी, पोषण और आहार विज्ञान में छह स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रदान करेगा। बुनियादी और अनुप्रयुक्त विज्ञान में, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय का उन्नाव कैंपस जैव प्रौद्योगिकी और डेटा विज्ञान में दो स्नातक पाठ्यक्रम प्रदान करेगा। लिबरल आर्ट्स के तहत पेश किए जाने वाले सात पाठ्यक्रमों में मनोविज्ञान, लिबरल आर्ट्स, कानून, पत्रकारिता एवं जनसंचार तथा शिक्षा में स्नातक पाठ्यक्रम शामिल हैं। गौरतलब है कि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय देश का पहला विश्वविद्यालय है, जिसने अपने छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय अनुभव प्रदान करने और विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए लोकप्रिय अध्ययन-विदेश स्थलों में शीर्ष रैंक वाले अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ 502 साझेदारियां की हैं।