लुधियाना 21 Sep : टीओक महिला कम्यूनिटी ग्रुप की ओर से साउथ सिटी स्तिथ बकलावी में एक बैठक का आयोजन मैडम रुचि कौर बावा की अध्यक्षता में किया।इसका होस्ट रितु वशिष्ठ और सिप्पी भसीन की ओर से किया गया। इस बैठक में उनकी ओर से क्लाउड नाइन हॉस्पिटल से गाइनेकोलॉजिस्ट स्पेशियलिस्ट डॉ. मनमीत बत्रा को मुख्य रूप में गेस्ट के रूप में बुलाया गया। गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ मनमीत बत्रा ने महिलाओं को प्रभावित करने वाली विभिन्न हेल्थ इश्यू पर इंटरएक्टिव सेशन दिया और महिलाओं को अवेयर किया।उनकी बातचीत में उन्होंने कहा कि महिलाओं को होने वाली कुछ परेशानियो के बारे में बताया है,जिन्हे नजरंदाज नहीं करना चाहिए और इस बारे में अपने डॉक्टर्स को जरुर बताना चाहिए।उन्होंने कहा कि महिलाओ को 40 साल की उम्र का बाद अपनी तरफ जरूर ध्यान देना चाहिए।उन्होंने कहा कि महिलाओ की पर्सनल समस्याओं के बारे में गाइनेकोलॉजिस्ट से खुलकर बात करे और सही समय पर उचित इलाज करवाए। डॉ. बत्रा ने इन स्थितियों को रोकने और प्रबंधित करने के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के महत्व पर जोर दिया।इसके साथ रुचि बावा ने कहा की टीओक का लक्ष्य महिलाओं के मुद्दों को संबोधित करके कम्यूनिटी की भावना को बढ़ावा देकर और समग्र कल्याण को बढ़ावा देकर उनका उत्थान और सशक्तिकरण करना है। जानकारी के अनुसार टीओक लुधियाना में स्थित एक महिला कम्यूनिटी ग्रुप है, जो महिलाओं के उत्थान, सशक्तिकरण और उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए समर्पित है।मैडम रितु वशिष्ठ और सिप्पी भसीन ने कहा कि ऐसा इवेंट सोच समझ के अयोजित किया है ताकि लोगो को एक सहायक वातावरण में जुड़ने और सीखने का अवसर प्रदान किया जाए।
टीओक महिला कम्यूनिटी ग्रुप ने की बैठक, महिलाओं से जुड़ी समस्याओं के प्रति सेशन में किया जागरूक
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
2 साल पहले पिता ने जमीन बेचकर कनाडा भेजे युवक की हुई मौत
Rajdeep Saini
चंडीगढ़ : नगर निगम की योजना, फिर बढ़ सकता है बिजली बिल !
Nadeem Ansari