एस.सी.डी गवर्नमैंट कालेज में गठित हुई स्टूडैंट काउंसिल,माधव व गरिमा बने स्टूडैंट कौंसिल प्रधान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

Ludhiana 21 Sep : एस.सी.डी. गर्वनमैंट कालेज में आज शिक्षण वर्ष 2024-25 के लिए स्टूडैंट काउंसिल का गठन किया गया, इस संबंधी कालेज परिसर में हुए समारोह में 60 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिन्हें काउंसिल के अंदर विभिन्न गतिविधियों के कार्य सौंपे गये। इस सेरेमनी में कालेज के डा. सजला, डा. सुभाष ने विद्यार्थियों को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया।काउंसिल में गरिमा कौर व माधव शर्मा को प्रधान व हरनीत कौर व साहिल गौसाईं को वाईस प्रधान नियुक्त किया गया। इस अवसर पर माधव शर्मा व हरनीत कौर ने अपनी नियुक्ति पर अध्यापकों व विद्यार्थियों का आभार जताया.प्रिंसिपल सुमन लता ने काउंसिल सदस्यों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कालेज की विभिन्न गतिविधियों में स्टूडैंट काउंसिल का महत्वपूर्ण स्थान है।इस अवसर पर डॉ गुरशरण संधू,डा, हुस्न लाल बसरा,डा, पूनम डा, सहजिला, डा, सौरभ व अन्य अध्यापक उपस्थित थे।

कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि फोर्टिस हेल्थकेयर मोहाली में 900 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी • *इस निवेश से इस विस्तार योजना में 400 से अधिक बिस्तरों की क्षमता सृजित होगी• *इससे पंजाब के युवाओं के लिए 5400 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे*

कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि फोर्टिस हेल्थकेयर मोहाली में 900 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी • *इस निवेश से इस विस्तार योजना में 400 से अधिक बिस्तरों की क्षमता सृजित होगी• *इससे पंजाब के युवाओं के लिए 5400 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे*