watch-tv

लड़की का वीजा रिफ्यूज होने पर युवकों ने ट्रैवल एजेंसी में घुसकर किया हमला, फेंककर मारी कुर्सियां

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर 21 सितंबर। जालंधर के गढ़ा रोड पर स्थित आर्यन्स एकेडमी ट्रैवल एजेंसी के कर्मियों पर वीजा न लगाकर देने पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने ऑफिस में बड़ी कुर्सियां कर्मियों के फेंककर मारी और फिर पीटा। सारा घटनाक्रम का वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मामले की शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई थी। जिसके बाद थाना डिवीजन नंबर सात की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर हमलावरों की पहचान शुरू कर दी है। ट्रैवल एजेंसी के मालिक अनिल शर्मा की ओर से जारी किए गए एक बयानों में बताया गया है कि हमलावरों ने उनसे अमेरिका का वीजा लगवाने के लिए संपर्क किया था। मगर उक्त युवक अपना इंटरव्यू क्लियर नहीं कर पाए तो उनका वीजा नहीं आया। इसी बात पर गुस्साए युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर तोड़फोड़ की और स्टाफ के साथ मारपीट की गई। शर्मा ने कहा कि 7 माह पहले उक्त परिवार अमरीका के वीजा के लिए बात करने आया था। वीजा एक लड़की ने लगवाना था। वीजा फीस के अलावा कोई पैसा नहीं लिया गया। वीजा रिफ्यूज होने के बाद ऑफिस में पहुंच कर तोड़फोड़ की गई और मारपीट की गई।

Leave a Comment