watch-tv

पंजाबी गायक के इंटरव्यू पर भड़के सिख संगठन, बोले-गुरदास मान एक्टर, वो रोने की एक्टिंग कर रहा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर 21 सितंबर। नकोदर में स्थित बाबा मुराद शाह जी की दरगाह के मुख्य सेवादार और पंजाबी सिंगर गुरदास मान द्वारा माफी मांगने के बाद आज जालंधर में सिख संगठनों ने प्रेसवार्ता की। सिख संगठनों ने कहा कि गुरदास मान भावुक नहीं हुए, बल्कि ढोंग कर रहा है। रोक कर वो सिर्फ अपने आप को सच्चा साबित करना चाहता हैं। मगर हम किसी भी तरह के दिखावे से डरने या पीछे हटने वाले नहीं हैं। सिख संगठन आवाज ए कौम के नेता हरजिंदर सिंह ने कहा कि गुरदास मान के यूएसए का शो रद्द होने के बाद वह इंटरव्यू में भावुक होकर अपने आप को बचाना चाहता हैं। मगर ऐसा नहीं होगा, गुरदास मान को उसकी बनती सजा मिल कर रहेगी। आगे संगठनों ने कहा- इंटरव्यू सिर्फ एक प्लाइनिंग के तहत किया गया है, जिससे वह सिर्फ सिख समुदाय की सिंपथी लेना चाहता है।

गुरुओं के अपमान की कोई माफी नहीं

संगठनों ने कहा- मगर हम उसे कानूनी सजा दिलवा कर रहेंगे। इंटरव्यू में गुरदास मान सिर्फ एक्टिंग कर रहा था, ऐसा इसलिए क्योंकि वह एक्टर है। गुरदास मान अपनी गलती नहीं मान रहा है, वो कह रहे हैं कि अगर आपको लगता है कि मुझसे कोई गलती हुई है तो मैं माफी मागंता हूं। मगर मैंने अपनी तरफ से कुछ गलत नहीं किया है। किसी भी देश में गुरदास मान का शो होगा, हम उसका विरोध करेंगे और सिख भाइयों को गुरदास मान के शो रद्द करने का भी आग्रह किया जाएगा। गुरुओं के अपमान की कोई माफी नहीं होती।

Leave a Comment