watch-tv

लायंस क्लब फगवाड़ा चैंपियन का समाज को सार्थक संदेश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

शिव कौड़ा

फगवाड़ा 19 सितंबर :  लायंस इंटरनैशनल 321-डी की नवगठित लायंस क्लब फगवाड़ा चैंपियन के पी.आर.ओ. लायन सतविन्द्र सिंह भमरा ने अपना जन्मदिन स्लम बस्ती के बच्चों के संग मनाते हुए समाज को एक बढिय़ा संदेश दिया है। क्लब के चार्टर प्रधान लायन संजीव सूरी के नेतृत्व में आयोजित इस प्रोजैक्ट के डायरैक्टर भी खुद लायन सतविन्द्र सिंह भमरा थे। इस दौरान विशेष रूप से मौजूद रहे लायंस इंटरनैशनल 321-डी के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (पीस पोस्टर) लायन गुरदीप सिंह कंग एम.जे.एफ. ने लायन सतविन्द्र सिंह भमरा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने स्लम बस्ती के नन्हें बच्चों को पेस्ट्री, बिस्कुट, चिप्स व जूस भेंट करते हुए कहा कि गरीब बच्चों के साथ जन्मदिन की खुशी को सांझा करना एक अच्छा प्रयास है जिससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि वे खुद अपना तथा अपने नन्हें पुत्र प्रणव कंग का जन्मदिन हर साल इसी तरह समाज सेवा को समर्पित करके मनाते हैं। चार्टर प्रधान लायन संजीव सूरी सहित क्लब के अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों ने भी लायन सतविन्द्र सिंह भमरा को जन्मदिन की मुबारकबाद देते हुए कहा कि वे भी अपना जन्म दिन समाज सेवा को समर्पित करेंगे। उन्होंने पूरे जोश और विश्वास के साथ कहा कि बेशक उनकी संस्था अभी नई है लेकिन समाजिक गतिविधियों में जल्दी ही अग्रणी स्थान प्राप्त करेगी जो डिस्ट्रिक्ट 321-डी के लिये गर्व की बात होगी। इस अवसर पर क्लब सचिव लायन दिनेश खरबंदा, कैशियर लायन अजय कुमार, लायन रणधीर करवल, लायन मनोज कुमार, लायन धर्मपाल निश्चल, लायन विक्की चुंबर आदि उपस्थित थे।

 

तस्वीर सहित।

 

Leave a Comment