watch-tv

हद हो गई : अमृतसर में आप नेता से 50 लाख की फिरौती मांगी, गुस्साए कारोबारियों ने लगाया जाम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आप के व्यापार मंडल के प्रधान को थ्रेट-कॉल कर मांगी फिरौती, अटारी हाईवे पर बैठ गए कारोबारी

अमृतसर 19 सितंबर। लगातार व्यापारियों से फिरौती मांगने और धमकी भरे फोन करने के मामले सामने आ रहे हैं। अब अटारी हल्के से आम आदमी पार्टी के व्यापार मंडल के प्रधान से 50 लाख की फिरौती मांग ली गई।

जानकारी के मुताबिक सूबे की सत्ताधारी पार्टी से जुड़े यह व्यापारी एक हफ्ते से कार्रवाई के लिए भटक रहे हैं। जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो इसके बाद वीरवार को अन्य व्यापारियों और लोगों के साथ मिलकर उन्होंने अटारी नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। व्यापारियों की मांग है कि उनकी सुरक्षा यकीनी बनाई जाए। सरकार पुलिस को खुली छूट दे और पंजाब में योगी सरकार जैसे काम किए जाएं।

बताते हैं कि अटारी हल्के में कोका कोला एजेंसी चलाने वाले जसविंदर सिंह जस को पिछले एक हफ्ते से धमकी भरे फोन आ रहे हैं। उनसे 50लाख फिरौती मांगी जा रही है। उनकी बीवी और बेटे की फोटो पर क्रॉस का निशान लगाकर भेजा जा रहा है। अभी तक आरोपी का पुलिस पता नहीं लगा पाई। उनका बेटा स्कूल नहीं जा पा रहा और वो घर में कैद हो गए हैं। उन्होंने एसएसपी तक को शिकायत दी, लेकिन मामले का हल नहीं हो सका।

इसे लेकर जसविंदर सिंह ने रोष जताया कि उन्हें फ्री बिजली की जरूरत नहीं, बल्कि सख्ती के साथ अपराधियों से निपटने की जरूरत है। इस समय अगर अटारी में ही चैकिंग की जाए तो तमाम नौजवानों के पास नाजायज हथियार मिलेंगे। धरने पर बैठे मास्टर हरजिंदर सिंह ने कहा कि इससे पहले भी अटारी में ही कई लोगों से फिरौती मांगी गई। लोग डर के साए में जी रहे हैं और अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। धरना लगने का मकसद यही है कि सो रही सरकार को जगाया जा सके, अब पानी सिर के ऊपर जा रहा है।

————-

 

 

 

Leave a Comment