तरणतारन/यूटर्न/19 सितंबर: तरनतारन में एक सुनार से रंगदारी मांगने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्त कराया है। इसके अलावा एक अन्य बदमाश को भी एनकाउंटर के दौरान गिरफतार किया गया है। जानकारी के अनुसार, सीआईए स्टाफ और पट्टी थाना पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दो संदिग्धों को जांच के लिए रोका गया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश बदमाश बच गया। दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया गया है। घायल बदमाश की पहचान पवनदीप सिंह और उसके साथी पहचान कोमलदीप सिंह के रुप में हुई है। बताया जाता है कि, जिले में विदेश में रहने वाले गैंगस्टर लगातार फोन कर व्यापारियों से फिरौती की मांग कर रहे थे और इन बदमाशों ने कई दुकानों पर फायरिंग भी की थी। जिसके बाद पुलिस इन बदमाशों की तलाश में जुटी थी। डीएसपी पट्टी कमलमीत सिंह ने बताया कि पकड़ गए बदमाश लोगों को धमकी दे रहे थे। हाल ही में उक्त लोगों ने घरियाला के एक सुनार से फिरौती मांगी थी। पुलिस हिरासत में लिये गये आरोपी ने गहन पूछताछ कर रही है,सूत्र यह भी बताते है कि इन बदमाशों का लिंग गोल्डी बराड के साथ था और वह ही इनको निर्देश देता था कि किसको धमकी देकर रंगदारी लेनी है।
—————
पुलिस बदमाशों में गालीबारी के दौरान एक बदमाश घायल,मांगते थे रंगदारी (कुलवंत सिंह)
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
गुरूवार को लेंगे हेमंत सोरेन शपथ
Shabi Haider
विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया जाम
Shabi Haider
संभल हादसा, कांग्रेसियों ने बांधी काली पट्टी
Shabi Haider
गुरूवार को लेंगे हेमंत सोरेन शपथ
Shabi Haider
विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया जाम
Shabi Haider
संभल हादसा, कांग्रेसियों ने बांधी काली पट्टी
Shabi Haider