watch-tv

विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला लुधियाना का एजेंट कपूरथला में गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 18 सितंबर। कपूरथला जिले की फगवाड़ा पुलिस ने विदेश भेजने की आड़ में लाखों रुपए की ठगी करने के आरोपी ट्रैवल एजेंट को काबू किया है। इस मामले की जानकारी एसपी रूपिंदर कौर भट्टी ने दी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने गुरु हरगोविंद नगर में ड्रीम वीजा ओवरसीज के नाम का अवैध रूप से कार्यालय खोला गया था। आरोपी की पहचान लुधियाना भामियां खुर्द के अनिकेत आनंद उर्फ अंकुश के रूप में हुई है। एसपी रूपिंदर कौर भट्टी ने बताया कि आरोपी अनिकेत आनंद कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर फगवाड़ा और इसके आसपास के लोगों को विदेश भेजने के नाम पर अपने जाल में फंसाता था। और इनसे मोटी रकम वसूलता था। उन्होंने बताया कि अब तक उनके पास 13 लोगों ने शिकायत दी है। और इन लोगों से अनिकेत आनंद ने 2-2 लाख रुपए विदेश भेजने के नाम पर लिए थे।

दो और आरोपियों पर किया पर्चा दर्ज
एसपी ने कहा कि अनिकेत आनंद को लोगों के साथ ठगी करने के मामले में काबू किया गया है । उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी अवैध रूप से ऑफिस चला रहा था। और आरोपी के दो अन्य साथियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Comment