watch-tv

नौकरी दिलाने की एवज में रिश्वत लेते कांस्टेबल गिरफ्तार, 49 हजार रुपए कैश बरामद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर 18 सितंबर। नोकदर में पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बुधवार को रिश्वत लेते हुए थाना नकोदर में तैनात कांस्टेबल कंवरपाल सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 49 हजार रुपए की रिश्वत ली थी। आरोपी को विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। विजिलेंस टीम के पास उक्त पुलिसकर्मी के खिलाफ श्री मुक्तसर साहिब के गांव मदरसा निवासी लखविंदर सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद एक्शन लेते हुए विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है। शिकायत में आरोप लगाया है कि वह एक निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड है। आरोपी पुलिसकर्मी ने शिकायतकर्ता को अनुकंपा के आधार पर होम गार्ड में नौकरी दिलाने के एवज में साढ़े 6 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। कांस्टेबल ने उनसे पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपए देने को कहा। इसके बाद आरोपी कांस्टेबल ने बार-बार उस पर फोन-पे के माध्यम से अपने एचडीएफसी खाते में राशि ट्रांसफर करने का दबाव डाला। आरोपी ने दस-दस हजार कर पैसे लिए थे। पीड़ित कुल करीब 49,800 रुपए दे चुका था।

Leave a Comment