रोड़ समाज के हजारों प्रतिष्ठित लोगों ने दिया अशोक अरोड़ा को समर्थन।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

 

युवा पंजाबी नेता संदीप मरवाह के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने भाजपा को अलविदा कह थामा कांग्रेस का दामन।

भाजपा ने हमेशा जातपात का जहर घोलकर प्रदेश का भाईचारा खराब करने का काम किया : अशोक अरोड़ा।

 

कुरुक्षेत्र, 17 सितंबर : रोड समाज के हजारों गणमान्य लोगों ने मायाराम चंद्रभानपुरा व उनके सुपुत्र सुनील राणा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस प्रत्याशी अशोक अरोड़ा को समर्थन देने का ऐलान किया है। वहीं विष्णु कॉलोनी निवासी युवा व्यापारी नेता संदीप मरवाह सन्नी ने अपने लगभग दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा छोडक़र कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। इसी के साथ साथ विरेंद्र सिंह व उनके साथियों ने भी भाजपा छोडक़र कांग्रेस का दामन थामा। इन सभी को पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने कांग्रेस का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया और इनका स्वागत करते हुए कहा कि संदीप मरवाह व उनके साथियों के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी ओर अधिक मजबूत होगी। अरोड़ा ने सभी को कांग्रेस के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए चुनाव अभियान में जुटने की अपील की।

अशोक अरोड़ा ने 7 बी में रोड बिरादरी के प्रतिष्ठित नेता मायाराम चंद्रभानपुऱा तथा विष्णु कॉलोनी में संदीप मरवाह के निवास स्थान पर विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने समाज के हर वर्ग को अपमानित करने का काम किया है। अहंकार से भरी भाजपा सरकार ने समाज के लोगों को जमकर अपमानित किया। हर वर्ग भाजपा के कुशासन से दुखी है। भाजपा ने हमेशा प्रदेश में जातपात और धर्म की राजनीति की है। उन्होने रोड बिरादरी के हजारों प्रतिष्ठित लोगों द्वारा कांग्रेस का समर्थन करने पर आभार करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा 36 बिरादरी को साथ लेकर चलती है। जबकि भाजपा ने जातपात का जहर घोलकर प्रदेश मे आपसी भाईचारा खत्म करने का किया है।

अरोड़ा ने कहा कि थानेसर हल्के की जनता उनका अपना परिवार है और रोड बिरादरी के लोगों ने तो हमेशा उनका सहयोग किया है। बढती महंगाई पर चिंता प्रकट करते हुए उन्होने कहा कि भाजपा के राज में तीन गुना महंगाई बढ गई है। बेरोजागारी में हरियाणा नंबर एक पर है। युवा शक्ति रोजगार की तालाश में देश से पलायन कर रही है। उन्होने कहा कि देश में कांग्रेस की सरकार बनने पर एक लाख युवाओं को पहले ही वर्ष में पक्की नौकरी दी जाएगी। अपराधी या तो अपराध करना छोड देंगें या फिर उन्हे हरियाणा छोडऩे पर मजबूर किया जाएगा। आज पूरे प्रदेश में बदलाव की लहर चल रही है। थानेसर विस क्षेत्र में भी जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। उन्होने कहा कि प्रदेश से भाजपा जा रही है और कांग्रेस की सरकार आ रही है। अरोड़ा ने गांव खेडी रामनगर, अमीन, धीमान ब्राह्मण धर्मशाला, सेक्टर 3, चनारथल रोड, विवेकानंद कॉलोनी व ज्योतिनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

मायाराम चंद्रभानपुरा के निवास स्थान पर आयोजित जनसभा में उमड़ा जनसैलाब तथा आयोजक अशोक अरोड़ा का स्वागत करते हुए।

विष्णु कॉलोनी मे आयोजित जनसभा में संदीप मरवाह सन्नी व उनके समर्थकों को कांग्रेस में शामिल करवाते पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा।

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित