हरियाना/यूटर्न/17 सितंबर: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया। इस बीच चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेता और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई और उनके विधायक बेटे भव्य बिश्नोई का जमकर विरोध हुआ। इस दौरान लोगों की उनके साथ धक्कामुक्की और तीखी नोकझोंक हुई। इसे लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को हिसार की आदमपुर सीट से उंमीदवार बनाया है। भव्य बिश्नोई हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के पौत्र हैं। वे साल 2022 के उपचुनाव में आदमपुर से पहली बार विधायक बने थे। पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई और उनके बेटे भव्य बिश्नोई आदमपुर के कुतियावाली गांव में चुनाव प्रचार करने गए थे। इस दौरान लोगों ने उनका जमकर विरोध किया।
ग्रामीणों ने किया विरोध
पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई और उनके बेटे भव्य बिश्नोई का विरोध हुआ। इस दौरान ग्रामीणों और नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई और धक्कामुक्की भी हुई। वहां मौजूद अन्य लोगों ने बीच बचाव किया और बिश्नोई के काफिले को गांव से बाहर निकाला। इसे लेकर प्रशासन भी अलर्ट हो गया और कुलदीप-भव्य बिश्नोई की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पुलिस ने कुलदीप व भव्य की बढ़ाई सुरक्षा
इसे लेकर कुलदीप के समर्थकों ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई और भव्य बिश्नोई चुनाव प्रचार करने के लिए कुतियावाली गांव में आए हुए थे। इसी दौरान नशे में कुछ लोग उनके साथ बहस करने लगे। कुलदीप और भव्य बिश्नोई ने भी जवाब दिया, लेकिन वे लोग बात सुनने के बजाए बहस करने लगे। हिसार के एसपी दीपक सहारण इस मामले में नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कुलदीप और भव्य की सुरक्षा बढ़ा दी है।
—————–
भाजपा नेता और विधायक बेटे से धक्कामुक्की, चुनाव प्रचार के दौरान हुआ विरोध
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं