watch-tv

रखबाग में खड़ा झूला टूटा, लोगों का आरोप प्रशासनिक अधिकारियों का नहीं ध्यान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 16 सितंबर। जिला प्रशासन की देखरेख में चल रहे रखबाग के हालात भी लगातार खस्ता होते जा रहे हैं। पहले रखबाग में चूहों के आतंक के कारण लोग परेशान थे, लेकिन अब रविवार को झूला टूट गया। हालाकि इस दौरान झूले में कोई व्यक्ति न होने के चलते जानी नुकसान होने से बच गया। लेकिन मौके पर मौजूद लोगों की और से पार्क के प्रबंधकों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली गई। इस दौरान लोगों का आरोप था कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पार्क की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा। यदि झूले पर लोग बैठे होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।लेकिन गनिमत रही कि कोई झूले पर नहीं बैठा था।

पहले लोग चूहों से थे परेशान
जानकारी के अनुसार रखबाग में पहले चूहों के आतंक के कारण लोग बेहद परेशान था। चूहों द्वारा जगह जगह पर सुरंग बना रखी थी। जिसकी यूटर्न टाइम अखबार की और से प्रमुख्ता से खबर भी प्रकाशित की गई थी। इस मामले में एनजीटी की और से पंक्षी सेवा सोसायटी को प्रशासन द्वारा पार्क में दी गई जगह को खाली कराया था।

Leave a Comment