76 साल की NRI बुजुर्ग महिला किडनैप, आरोपियों ने टक्कर मारकर गाड़ी रुकवाई, फिर कार में बैठाकर ले गए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर 16 सितंबर। नकोदर के गांव कंग साहबू से अज्ञात कार सवारों ने एक NRI व्यक्ति का अपहरण कर लिया और फरार हो गए। इस मामले में थाना सदर नकोदर की पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। मिली जानकारी के अनुसार 75 वर्षीय मोहिंदर सिंह कल शाम अपने घर से कंग साहबू के लिए निकले थे। शाम करीब 6 बजे जब वह जालंधर नकोदर हाईवे पर गांव कंग साहबू के पास पहुंचे तो दो अज्ञात लोगों ने अपनी कार में मोहिंदर सिंह का अपहरण कर लिया और वहां से फरार हो गए। बता दें कि अपहरण की बात सामने आते ही नकोदर सदर थाने के अधिकारियों में खलबली मच गई। बता दें कि अपहृत बुजुर्ग का परिवार इंग्लैंड में रहता है, जिन्हें पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है।

गांव के व्यक्ति देखा तो पुलिस को दी जानकारी

पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार गांव कंग सहाबू के रहने वाले दलजीत सिंह नाम के व्यक्ति ने थाने में फोन कर मामले की जानकारी साझा की थी। उसके गांव के रहने वाले हरजीत सिंह ने मुझे बताया कि हमारे गांव के महिंदर सिंह नाम के व्यक्ति की कार को आरोपियों ने कार से टक्कर मार दी। इस दौरान जब मोहिंदर सिंह अपनी कार रोकी तो दो आरोपियों ने निकलकर मोहिंदर को जबरदस्ती अपनी कार में बैठा लिया और वहां से फरार हो गए। जिसके बाद सारा मामला पुलिस को बताया गया।

डॉ. बलबीर सिंह ने कपूरथला और अमृतसर में ‘ड्रग्स का उपयोग करने वाली महिलाओं के लिए वन स्टॉप इंटीग्रेटेड प्रोग्राम’ शुरू किया पायलट चरण की सफलता पर सभी जिलों में कार्यक्रम का विस्तार किया जाएगा: स्वास्थ्य मंत्री यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग और पंजाब पुलिस का संयुक्त सहयोग है