एनएसए को चुनौती दी अमृतपाल के साथी राउके ने याचिका दायर की पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

केंद्र और राज्य सरकारों के अलावा इस मामले में हाईकोर्ट ने डिब्रूगढ़ जेल को भेज दिया है नोटिस

चंडीगढ़ 16 सितंबर। खालिस्तान समर्थक और खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह के साथी कुलवंत सिंह राउके ने पंजाब एंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की। साथ ही खुद पर दूसरी बार लगाए गए एनएसए को चुनौती दी।

जानकारी के मुताबिक याची राउके ने खुद पर लगाए एनएसए को गलत बताया है। इसके बाद अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए डिब्रूगढ़ जेल के सुपरिटेंडेट, केंद्र सरकार और पंजाब सरकार को नोटिस जारी किए हैं। अगली सुनवाई पर उन्हें अपना जवाब दाखिल करना होगा। गौरतलब है कि कुलवंत सिंह राउके इस मामले में गिरफ्तार होने से पहले पंजाब स्टेट कॉर्पोरेशन में बतौर क्लर्क कार्य कर रहा था।

बताते हैं कि राउके को अमृतपाल सिंह का नजदीकी माना जाता है। पिछले साल 23 फरवरी को अमृतपाल और उनके समर्थकों द्वारा कथित तौर पर अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला करने का केस दर्ज हुआ था। उसके बाद आरोपी कुलवंत सिंह राउके भी गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उसे डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया था।

————-