watch-tv

जगराओ में कूड़े के घेरे में हुआ तब्दील 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चरणजीत सिंह चन्न

जगराओं, 13 सितंबर :-रोशनी का शहर जगराओं कूड़े के ढेर से बदबू मार रहा है। जिससे भयानक बीमारियाँ फैलने का डर रहता है। इसके पीछे मुख्य कारण यह है कि नगर परिषद के पास कचरा डंप करने के लिए जगह नहीं है। नगर परिषद के पास कूड़ा निस्तारण की जो जगह है वह पूरी तरह भर चुकी है। इस संबंध में नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों के अध्यक्ष अरुण गिल ने अध्यक्ष राणा व ईओ को भी जानकारी दी और सकदेव सिंह रंधावा को भी कई बार लिखा गया, लेकिन कोई असर नहीं दिखा। यहां तक ​​कि नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों के अध्यक्ष अरुण गिल ने सभी पार्षदों को लिखित रूप से अपने वार्ड में घर-घर जाकर कूड़ा डालने के लिए जगह देने को कहा है। अरुण गिल के इस पत्र के बाद भी कोई असर देखने को नहीं मिला है। जगराओ के झांसी रानी चौक, सुभाष गेट के पास ग्रेवाल कॉलोनी, डिस्पोजल रोड, पुरानी मंडी और कई अन्य जगहें हैं जहां कूड़ा-कचरा फेंका जाता है जिस पर नगर परिषद के अधिकारियों और अध्यक्ष को सख्त ध्यान देने की जरूरत है। सूत्रों के मुताबिक ईओ ने सेनेटरी इंस्पेक्टर को निर्देश जारी किए थे कि शहर से कूड़ा साफ कराया जाए। जब सारी व्यवस्थाएं पूरी हो गईं और कूड़ा ट्रॉलियों में लादा जाने लगा तो अध्यक्ष और कुछ पार्षदों ने कूड़ा ले जाने से इनकार कर दिया। इस संबंध में जब नगर परिषद अध्यक्ष ने राणा से उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इस संबंध में ई.ओ. सकदेव सिंह रंधावा का कहना है कि वे शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए बाध्य हैं। 23 वार्डों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश स्वच्छता निरीक्षक को दिये गये हैं।

Leave a Comment