पटियाला 13 सितंबर। कोलकाता के सरकारी अस्पताल में अभी कुछ दिन पहले ही एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप व मर्डर का मामला थमा नहीं कि पंजाब में भी महिला डॉक्टर के साथ गलत हरकत करने का मामला सामने आ गया। दरअसल, पटियाला के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर ने अस्पताल के ही टेक्नीशियन पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उसने शिकायत भी दी है। जिसके बाद मामला राजिंदरा अस्पताल के मेडिकल सुपरिनटैंडैंट के पास पहुंचा तो उन्होंने इस मामले की इन्क्वायरी मार्क कर दी है। जूनियर डॉक्टर की शिकायत के अनुसार उसकी ड्यूटी गायनी वॉर्ड में लेबर रूम में लगी हुई थी। एक मरीज की ईसीजी करने के लिए जूनियर डॉक्टर ने टेक्नीशियन को बुलाया था। अपना काम करके लौट रहे टेक्नीशियन ने जूनियर डॉक्टर के साथ बदतमीजी की। जूनियर डॉक्टर ने टेक्नीशियन पर शरीर के पिछले हिस्से में अश्लील छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए।
दोनों पक्ष को सुनने के बाद प्रिंसिपल ने मार्क की इन्क्वायरी
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर राजन सिंगला ने कहा कि जूनियर डॉक्टर की शिकायत है कि टेक्नीशियन ने उसके शारीरिक अंग को गलत तरीके से छू कर अश्लील हरकत की है। शिकायत मिलने के बाद टेक्नीशियन को बुलाया था, उसने कहा कि उसने जूनियर डॉक्टर से रास्ता मांगा था लेकिन रास्ता ना मिलने पर उसे इस तरीके से निकलना पड़ा कि शरीर टच हो गया।
टेक्नीशियन की गलती सामने आई
प्रिंसिपल ने कहा की जूनियर डॉक्टर का कहना है कि वह मरीज के रिश्तेदार से बात कर रही थी, जिस वजह से हो सकता है उसने टेक्नीशियन की बात ना सुनी हो। प्रिंसिपल राजन सिंगला ने कहा कि इस मामले में अभी तक टेक्नीशियन की गलती सामने आई है। यदि जूनियर डॉक्टर ने बात नहीं सुनी थी, तो टेक्नीशियन उसे दोबारा कह कर साइड ले सकता था।