watch-tv

जी-13 बायसाइकिल फोर्म के सदस्यों ने की मीटिंग, इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने पर कई अहम मुद्दों पर लिए फैसले

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 13 सितंबर। लुधियाना के स्थानीय होटल में जी-13 बायसाइकिल फोर्म की और से एक मीटिंग आयोजित की गई। यह मीटिंग फोर्म के प्रेजिडेंट राजिंद्र जिंदल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें एवन साइकिल कंपनी के सीएमडी ओंकार सिंह पाहवा मुख्य मेहमान के रुप में उपस्थित हुए। जिनका गुलदस्ते देकर स्वागत किया गया। इस मीटिंग में बायसाइकिल इंडस्ट्री के सभी मैन्युफैक्चरर शामिल हुए। मीटिंग के दौरान बायसाइकिल इंडस्ट्री और मैन्युफैक्चरर को आ रही समस्याओं संबंधी विचार विमर्श किया गया। इस संबंधी जी-13 बायसाइकिल फोर्म के प्रेजिडेंट राजिंद्र जिंदल ने बताया कि मीटिंग के कई अहम फैसले लिए गए हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि डीलर्स द्वारा पेमेंट देरी से की जा रही है। डीलर्स एक मैन्युफैक्चरर की पेमेंट रोककर दूसरे से डील करने लगते हैं। जिसके चलते बायसाइकिल इंडस्ट्री के सभी मैन्युफैक्चरर की और से इनफोर्मेंशन शेयरिंग सिस्टम शुरु किया जाएगा। ताकि डीलर्स संबंधी जानकारी एक दूसरे से शेयर की जा सके। जिससे डीलर्स मिसयूज नहीं कर सकेगें। इसी के साथ बायसाइकिल इंडस्ट्री की टेकनॉलजी को अपग्रेड करने पर भी चर्चा हुई। वहीं राजिंद्र जिंदल ने कहा कि सेक्शन 43बी में मीडियम व लार्ज इंडस्ट्री को बाहर रखा गया है। सिर्फ समॉल इंडस्ट्री को इसमें शामिल किया है। लेकिन इसके साथ समॉल इंडस्ट्री की पेमेंट फंस जाती है। इसके चलते उनकी और से मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस को पत्र भेजा जा रहा है। जिसमें मीडियम व लार्ज इंडस्ट्री को भी इसमें शामिल करने की मांग की जाएगी। वहीं इस फोर्म में नए मेंबर्स को जोड़ने पर भी चर्चा हुई। इस मीटिंग में ईस्टमैन से जीआर सिंगल, भोगल संस से एसएस भोगल, एशियन बाइकस से विपन मित्तल, के.डब्ल्यू. से कुलजीत सिंह, हिप्पो साइकिल से रवि महाजन, नलीन महाजन, विशाली साइकिल से लक्की, लीडर साइकिल से अमन जिंदल व साहिल जिंदल, नीलम साइकिल से राजेश सेठ, हाईबर्ड साइकिल से आर.डी, शर्मा, अर्पण साइकिल से यूके नारंग समेत अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment