शहर के इंडस्ट्रियल सेक्टर का बड़ी कंपनियों के साथ कारोबार करने का सुनहरी मौका, 20 स्टॉल पर होगी प्रदर्शनी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब में पहली बार लुधियाना में दो दिवसीय वेंडर डवेल्पमेंट एग्जीबिशन का आयोजन

लुधियाना 12 सितंबर। पंजाब में पहली बार बड़ी कंपनियों के साथ वेंडर डवेल्पमेंट के लिए दो दिवसीय डवेल्पमेंट प्रोग्राम लुधियाना में आयोजित किया जा रहा है। यह बी2बी एग्जीबिशन एंड वेंडर डवेल्पमेंट प्रोग्राम कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईई) और लुधियाना मैनेजमेंट एसोसिएशन की और से मिलकर कराया जा रहा है। जिसमें नामी कंपनियों के अधिकारी शामिल होंगे। इस एग्जीबिशन के दौरान पंजाब राज्य के कारोबारियों द्वारा अपने कंपोनेंट के स्टॉल लगाए जाएंगे। जहां पर नामी कंपनियों के अधिकारी इन पर विजीट करेगें। यह दो दिवसीय एग्जीबिशन लुधियाना के होटल रेडिसन ब्लू में लगाई जाएगी, जो कि 18 व 19 सितंबर को आयोजित होगी। सीआईआई की एक्सपोर्ट कमेटी के नोर्थ जोन के चेयरमैन अमित थापर ने बताया कि इस एग्जीबिशन के मुख्य उदेश्य कंपनियों और वेंडर्स के रिश्तों को मजबुत करना है। ताकि कारोबारी सीधे तौर पर कंपनियों के साथ अटैच हो सके और डील कर सके। जिससे पंजाब का कारोबार भी बढ़ेगा और आर्थिक व्यवस्था भी मजबुत होगी। अमित थापर ने बताया कि यह एग्जीबिशन पंजाब में पहली बार होने जा रही है। जबकि इससे पहले सीआईआई की और से यह एग्जीबिशन चंडीगढ़ में आयोजित की गई थी। जहां से अच्छा रिस्पांस मिला था।

यह नामी कंपनियों होंगी शामिल
अमित थापर ने बताया कि इस एग्जीबिशन में जेसीबी इंडिया, रेल कोच फैक्ट्री (आरसीएफ) कपूरथला, डीजल लोकोमोटिव वर्क्स पटियाला, भारतीय सेना – ईएमई कोर, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, बीईएमएल कंपनियां शामिल हैं। इसी के साथ साथ कस्टम कमिश्नर, डीसी, डायरेक्टर जनरल फोर्जन ट्रेड शामिल होंगे।

कंपनियों व कारोबारियों में लिंक की कमी होगी दूर
अमित थापर ने बताया कि यह कंपनियां ऐसी है, जिनसे सीधे डील कर पाना काफी मुश्किल होता है। जिस कारण पंजाब इनसे डील करने में कामयाब नहीं हो पा रहा। इस प्रदर्शनी का मुख्य मकसद है कि उन्हें बताना कि उन्हें जो कंपोनेंट चाहिए, वह पंजाब में आसानी से व अच्छी क्वालिटी के बनाए जा सकते हैं। जिसके बाद ही वेंडर डवेल्पमेंट हो पाएगी। इस प्रोग्राम के जरिए पंजाब के कारोबारी कंपनियों से मिलकर उनसे डील करके अपने पॉट्स उन्हें सप्लाई करेगें। जिससे कारोबारियों को भी काफी मुनाफा होगा। क्योंकि अभी के समय में कंपनियां बाहर से जरुरत के मुताबिक कंपोनेंट तैयार करवा रही है।

20 स्टॉल लगाए जाएंगे, हर कंपोनेंट की होगी प्रदर्शनी
थापर ने बताया कि एग्जीबिशन में कुल 20 स्टॉल लगाए जाएंगे। सभी स्टॉल पर अलग अलग कंपोनेंट मौजूद रहेगें। प्रदर्शनी में लुधियाना के अलावा मोहाली व जालंधर के कारोबारी भी हिस्सा ले रहे हैं। इसके लिए प्री बुकिंग चल रही है। अभी तक 17 स्टॉल बुक भी हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि कारोबारी इस एग्जीबिशन के लिए काफी रुझान दिखा रहे हैं। अमित थापर ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा उद्योगिक वर्ग के लोग इस एग्जीबिशन में हिस्सा लें, क्योंकि यह उनके कारोबार को एक अच्छी दिशा देने में अहम योगदान डालेगा। उन्होंने कहा कि सीआईआई का मुख्य मकसद है कि लुधियाना के कारोबारियों को एक अच्छा प्लेटफॉर्म देना, ताकि वह आगे बढ़ सके।

डॉ. बलबीर सिंह ने कपूरथला और अमृतसर में ‘ड्रग्स का उपयोग करने वाली महिलाओं के लिए वन स्टॉप इंटीग्रेटेड प्रोग्राम’ शुरू किया पायलट चरण की सफलता पर सभी जिलों में कार्यक्रम का विस्तार किया जाएगा: स्वास्थ्य मंत्री यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग और पंजाब पुलिस का संयुक्त सहयोग है

युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 177वें दिन पंजाब पुलिस ने 360 जगहों पर छापेमारी की; 76 ड्रग तस्कर पकड़े गए अभियान में 61 एफआईआर दर्ज की गईं, 525 ग्राम हेरोइन बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 19 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

डॉ. बलबीर सिंह ने कपूरथला और अमृतसर में ‘ड्रग्स का उपयोग करने वाली महिलाओं के लिए वन स्टॉप इंटीग्रेटेड प्रोग्राम’ शुरू किया पायलट चरण की सफलता पर सभी जिलों में कार्यक्रम का विस्तार किया जाएगा: स्वास्थ्य मंत्री यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग और पंजाब पुलिस का संयुक्त सहयोग है

युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 177वें दिन पंजाब पुलिस ने 360 जगहों पर छापेमारी की; 76 ड्रग तस्कर पकड़े गए अभियान में 61 एफआईआर दर्ज की गईं, 525 ग्राम हेरोइन बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 19 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया