watch-tv

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर लगेगी शहीद भगत सिंह की प्रतिमा, 28 सितंबर को होना है लोकार्पण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सीएम मान ने एयरपोर्ट का दौरा कर प्रतिमा लगाने को जारी कामकाज का जायजा लिया

चंडीगढ़ 12 सितंबर। पंजाब सरकार द्वारा शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगेगी। जीरकपुर स्थित इस हवाई अड्डे का नामकरण पहले ही शहीद भगत सिंह के नाम पर किया जा चुका है।

अब शहीद की प्रतिमा बनकर लगभग तैयार हो चुकी है। जो 28 सितंबर को जनता को समर्पित की जाएगी। इस दौरान सरकारी प्रतिनिधियों ने बताया कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्थापित की जा रही शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का लोकार्पण 28 सितंबर को होगा। दरअसल 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह का जन्मदिवस होता है। यहां बता दें कि दो साल पहले मोहाली के जीरकपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम भी शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा गया था।

वर्ष 2022 को भगत सिंह की 115वीं जयंती पर हवाई अड्डे का नाम उनके नाम पर रखा गया था। इस खास मौके पर केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आई थीं, उन्होंने एयरपोर्ट के नामकरण का विधिवत उद्घाटन किया था। इस हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखे जाने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। जब मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में भाजपा सरकार बनी थी तो पंजाब विधानसभा ने 2017 में प्रस्ताव पारित किया कि हवाई अड्डे का नाम भगत सिंह के नाम पर रखा जाना चाहिए और इस पर बहस हुई।

पंजाब ने एयरपोर्ट बनाने के लिए मोहाली में जमीन दी। काफी बैठकों के बाद हरियाणा और पंजाब की सरकारों के बीच मतभेद समाप्त हुआ। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और पंजाब के सीएम भगवंत मान की संयुक्त बैठक में हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखे जाने पर सहमति बनी और यह प्रस्ताव केंद्र को भेजा था। इसके बाद एयरपोर्ट का नाम भगत सिंह के नाम पर रखे जाने की दोनों राज्यों के बीच सहमति बनी थी।

—————

 

Leave a Comment