watch-tv

राधा रानी की कृपा से होती है कृष्ण प्रेम की प्राप्ति – नरोत्मानंद दास 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 12 Sep : राधा अष्टमी का उत्सव इस्कॉन भगवान जगन्नाथ मंदिर सिविल लाइंस द्वारा मंदिर अध्यक्ष हिज ग्रेस नरोत्मानंद दास प्रभु जी की अध्यक्षता में बहुत धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर कुशल कारीगरों द्वारा रंग बिरंगे फूलों से तैयार किए गए फूलबंगले में श्री श्री राधा कृष्ण के विग्रह को विराजमान किया गया। उत्सव के आरम्भ में अर्चा विग्रह का पंचामृत अभिषेक हिज ग्रेस नरोत्मानंद दास प्रभु जी अध्यक्ष, बलभद्र दास मुख्य पुजारी, आश्रय गिरिराज दास मंदिर प्रबंधक, रास रसिक दास, देव अच्युत दास, रांतिदेव दास, शक्तिमान श्याम दास के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंदिर अध्यक्ष नारोत्मानंद दास प्रभु जी ने बताया कि आज संपूर्ण विश्व आनंद की खोज में है और यह आनंद केवल भगवान कृष्ण से उनकी प्रेममयी भक्ति करने पर ही प्राप्त होता है। भगवान कृष्ण की प्रेममयी भक्ति अर्थात कृष्ण प्रेम की प्राप्ति, केवल श्रीमती राधा रानी की कृपा से प्राप्त होती है। उन्होंने और बताया कि जिस प्रकार राधा रानी भगवान कृष्ण को अपनी प्रेममयी सेवा से प्रसन्न करने के लिए हर समय तत्पर रहती है उसी भाव से अगर हम भगवान की सेवा करें तो कृष्ण अवश्य प्रसन्न होते हैं। उन्होंने कहा जब हम “हरे कृष्ण” महामंत्र का उच्चारण करते हैं तो हम राधा रानी से भगवान कृष्ण की सेवा प्रदान करने की गुहार लगाते है इसलिए सभी को हरे कृष्ण महामंत्र का नियमित रूप से अधिक से अधिक संख्या में जप करना चाहिए। इस अवसर पर दिव्य सेवक दास प्रभु, देव अच्युत दास प्रभु और चंदन शर्मा प्रभु द्वारा हरे कृष्ण महामंत्र का मधुर संकीर्तन किया गया जिससे सारा मंदिर बरसाना धाम में परवर्तित हो गया। इस अवसर पर आई जी एफ की लड़कियों द्वारा श्री श्री राधा कृष्ण की लीलाओं पर आधारित एक बहुत सुंदर नाटिका की प्रस्तुति की गई। उत्सव के दौरान यदुनाथ प्रियदास, बिल्व मंगल हरि दास, अमित गुप्ता ने भक्तों द्वारा, स्वयं बनाकर लाए गए, 1008 भोग प्राप्त करने का उत्तम प्रबंध किया और अभिषेक के उपरांत श्री श्री राधा कृष्ण को यह सारे भोग अर्पण किए गए। प्रवीण गुप्ता, रॉबिन शर्मा, रोहित बिंद्रा ने बताया कि इस उत्सव के समापन पर सभी भक्तों के लिए भंडारा प्रसादम की व्यवस्था की गई है जिस में श्रीमती राधा रानी को अतिप्रिय, विशेष व्यंजनों का प्रसाद भक्तों को दिया जाएगा।

Leave a Comment