लुधियाना 11 सितंबर। गोविंद गौधाम के ट्रस्टी व पूजा सेल्स के मालिक लोहा कारोबारी मनोहर वर्मा के घर 9 महीने पहले काम पर रखी नौकरानी ने शकी हालातों में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। हालाकि इस मामले में पीड़ित परिवार की और से मामले को शकी बताया गया है। उनका कहना है कि लड़की द्वारा खुदकुशी नहीं की गई है। कार्रवाई करने को लेकर पीड़ित परिवार सड़कों पर उतर आया। जिसके चलते उन्होंने मल्हार रोड पर करीब दो घंटे तक जमकर हंगामा दिया। जिसके बाद मल्हार रोड चौक जाम करने की कोशिश की गई। लेकिन सूचना मिलने पर एसीपी जतिन बांसल व थाना डिवीजन नंबर पांच के एसएचओ विजय कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को सड़क जाम करने से रोका। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दी है। मृतक लड़की की पहचान सराभा नगर की अंजली (19) के रुप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
9 महीने पहले नौकरी पर रखा
जानकारी के अनुसार मनोहर वर्मा गोविंद गौधाम के ट्रस्टी है। वहीं इसी के साथ वह पूजा सेल्स फर्म के मालिक भी है। अंजली 9 महीने पहले मनोहर वर्मा के घर घरेलू काम के लिए नौकरी पर लगी थी। वह घर में ही बने कमरे में रहती थी। मनोहर के बेटे मुनीश ने कहा कि मंगलवार रात खाना खाने के बाद अंजली कमरे में चली गई। लेकिन सुबह जब वह नीचे न आई तो उनकी पत्नी ऊपर गई। काफी देर तक कमरे का गेट खटखटाने के बाद भी वह बाहर नहीं आई। जिसके बाद उन्होंने अंजली के परिवार व पुलिस को सूचना दी। किसी तरह गेट खोला तो अंदर लाश लटक रही थी। घर की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दे दी है। उन पर लग रहे आरोप गलत हैं।
कई लोग हिरासत में लिए
इस दौरान अंजली के रिश्तेदारों द्वारा घर मालिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके चलते उन्होंने पुलिस को एक्शन लेने के लिए कहा। जिसके बाद अंजली के रिश्तेदार हाथों में बोर्ड व फ्लैक्स पकड़कर मल्हार रोड दोनों तरफ जाम करने की कोशिश करने लगे। लेकिन पुलिस ने उसे रोका। जिसके बाद उन्होंने आगे जाकर चौक में जाम किया। हालाकि इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया। जिन्हें बाद में छोड़ दिया। इस दौरान एसएचओ विजय कुमार के साथ भी धक्का मुक्की हुई। एसएचओ विजय कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।