जैन समाज की और से फोटो जर्नलिस्ट अमृतपाल बंटी को किया गया सम्मानित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 11 सितंबर। श्री आत्मानंद जैन सभा लुधियाना के जैन उपाश्रय व श्री आत्मानंद जैन महासमिति की और से जनहितैषी चैनल के फोटो जर्नलिस्ट अमृतपाल सिंह बंटी को सम्मानित किया गया। इस दौरान श्री आत्मानंद जैन सभा के कार्यकारी प्रधान गुलशन जैन गिरनार ने कहा कि अमृतपाल बंटी की और से चतुर्मास के दौरान जैन समाज में लगातार कवरेज कर सेवा निभाई गई है। महाराज जी के प्रवचनों को गुरु भक्तों तक पहुंचाया। जिसके चलते संध की और से उनका माला पहनाकर सम्मान किया गया। सभा के कार्यकारी प्रधान गुलशन जैन ने कहा कि अमृतपाल बंटी की और से निशुल्क सेवा निभाई गई है। वहीं जनहितैषी के संपादक संदीप शर्मा की और से भी चतुर्मास की कवरेज में अपना अहम योगदान दिया है। जिसके चलते सभा की और से उनका शुक्राना किया गया। गुलशन गिरनार ने कहा कि यूटर्न टाइम अखबार की और से खबरें प्रकाशित कर साध्वियों के प्रवचनों को समाज तक पहुंचाकर अच्छा कार्य किया गया है।