साध्वी चन्द्रयशा ने गच्छाधिपति धर्मधुरंधर व महासाध्वी अमितगुणा महाराज के दर्शन वंदन कर किया खमत खामना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 11 सितंबर। आज सरल स्वभावी साध्वी चन्द्रयशा श्री जी म स, प्रवचन दक्षा साध्वी पुनीत यशा श्री जी म सा और श्री आत्मानंद जैन सभा और श्री आत्मानंद जैन महासमिति के सदस्य सुन्दर नगर में विराजित 77वें पट्‌टधर व गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद विजय नित्यानंद सूरीश्वर जी म सा व माता जी अमितगुणा श्री जी म सा के दर्शन वंदन करने और खमत ख़ामना करने मिच्छामि दुक्कड़म  करने पहुँचे। महाराज श्री ने मिच्छामि दुक्कड़ कहा और सभी को धर्म लाभ दिया।