बोले गोगी, पीपीसीबी के चीफ इंजीनियर को सीएम ने किया तलब, एक्सियन मेरे सवालों से भागते दिखे
लुधियाना 11 सितंबर। बुड्ढे दरिया के प्रदूषण की समस्या हल ना होने से खफा आप विधायक गुरप्रीत गोगी बुधवार को फिर एक्शन-मोड में नजर आए। वह पूरे लाव-लश्कर के साथ जैनपुर पुली पर पहुंचे। साथ ही पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया।
मीडिया की मौजूदगी में जवाब-तलब :
बोर्ड के एक्सईएन गुरमीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पहुंचे। वह बुड्ढे दरिया की सफाई का काम कराने वाली टीम के मेंबर भी हैं। मीडिया कर्मियों की मौजूदगी में विधायक गोगी ने सवाल किए तो एक्सईएन गुरमीत सिंह संतुष्टीजनक जवाब नहीं दे सके। जिस पर विधायक गोगी ने खफा होकर पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारियों को वीडियो भी दिखाई। जहां कथित तौर पर डाइंग यूनिटों का पानी बिना एसटीपी प्लांट के सीधे बुड्ढा दरिया में गिरता दिख रहा था।
बोर्ड के अधिकारियों पर लगाए इलजाम :
इसे लेकर विधायक गोगी ने इलजाम लगाया कि पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी अपनी जवाबदेही से भाग रहे हैं। साथ ही खुलासा किया कि बोर्ड के चीफ इंजीनियर को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज बुड्ढा दरिया की सफाई के मामले में ही चंडीगढ़ बुलाया है। गोगी भड़कते बोले कि बोर्ड के अधिकारियों ने बुड्ढा दरिया की सफाई के लिए कोई काम नहीं किया। डाइंग यूनिटों से बिना एसटीपी के पानी सीधा दरिया में गिर रहा है। शिव पुरी और माधोपुरी की गलियों में हजारों ऐसे यूनिटें लगी हैं, जो बिना एसटीपी के चल रही हैं। बोर्ड के अधिकारियों की मिलीभगत से बुड्ढा दरिया प्रदूषित हो रहा है।
सीएम को भेजेंगे एक्सियन की रिपोर्ट :
गोगी के मुताबिक बोर्ड के एक्सईएन गुरमीत सिंह से जब बुड्ढा दरिया की मुकम्मल रिपोर्ट मांगी गई तो वह बिना कोई संतोषजनक जवाब देते हुए मौके से भाग निकले। अधिकारी की बॉडी लैंग्वेज भी सही नहीं थी। उसे पता ही नहीं है कि किस तरह से जनप्रतिनिधि से बात करनी है। गोगी ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को इस अधिकारी की रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी। बोर्ड बिल्कुल काम नहीं कर रहा और सरकार की बदनाम करा रहा है।
———-