पंजाब 11 सितंबर। पंजाब और चंडीगढ़ में कई दिनों बाद मानसून एक्टिव दोबारा एक्टिव हुआ है। कई जिलों में बारिश होने से तापमान गिरा है। साथ ही लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के अधिकतम तापमान में 2.4 डिग्री की कमी आई है। हालांकि यह राज्य में सामान्य के करीब रहा है। सबसे अधिक तापमान 35.9 डिग्री बठिंडा में दर्ज किया गया। मौसम विभाग की तरफ से आज किसी भी जिले के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है। लेकिन बारिश होने के आसार है।
25 प्रतिशत कम हुई बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में अब 14 सितंबर तक बारिश को कोई अलर्ट नहीं है। हालांकि इस दौरान हलकी से मध्यम बारिश कुछ जिलों में हो सकती है। वहीं, मंगलवार को चंडीगढ़ में 1.3 एमएम बारिश, लुधियाना 0.4एमएम, पठानकोट 8.0, फतेहगढ़ साहिब 10.0 एमएम, मोगा 1.0 व रोपड़ 0.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है। राज्य में एक सितंबर से 10 सितंबर तक 29.1 एमएम बारिश हुई। जो कि इस मौसम में होने वाली बारिश से 25 % कम है। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक मलेरिया के लिए यह आदर्श मौसम है। ऐसे में अलर्ट रहने की जरूरत है।