watch-tv

भाजपा के प्रत्याशी कवलजीत अजराना नहीं लड़ेंगे चुनाव, नामांकन से एक दिन पहले छोड़ा मैदान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/10 सितंबर: भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव के चलते घोषित किए गए प्रत्याशियों पर विरोध भारी पडऩे लगा है। कड़े विरोध के चलते ही नामांकन से एक दिन पहले पिहोवा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कवलजीत सिंह अजराना ने मैदान छोड़ दिया है। उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को इस संबंध में पत्र भी भेजा है। अजराना ने मंगलवार को सेक्टर तीन स्थित अपने आवास पर पत्रकारवार्ता कर यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली तथा मुखयमंत्री नायब सैनी व पूर्व मुखयमंत्री मनोहर लाल के आभारी हैं, जिन्होंने उन पर भरोसा कर चुनाव लडऩे का मौका दिया था लेकिन क्षेत्र के लंबे समय से पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता लगातार विरोध कर रहे हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को मनाने के भरसक प्रयास किए लेकिन वे उनके चुनाव लडऩे पर राजी नहीं है। उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं में उनके अपने समाज से जुड़े लोग भी है और ऐसे अपने समाज व भाईचारे को निराश कर वे चुनाव नहीं लड़ सकते। ऐसे माहौल में पार्टी की जीत पर भी असर पड़ सकता है। अब पार्टी जिसे भी मैदान में उतारेगी उसका भरपूर समर्थन करेंगे।
बुधवार के लिए थी नामांकन की तैयारी
अजराना ने बताया कि वे टिकट मिलने से गदगद थे और पूरी रणनीति के साथ अपना चुनाव प्रचार भी तेज कर दिया था। यहां तक कि उन्होंने चुनाव कार्यालय खोल लिया था तो सोमवार को भी दिन भर समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार में जुटे रहे। बुधवार को नामांकन भरने की भी पूरी तैयारी कर ली थी। उनके नामांकन में राज्यमंत्री सुभाष सुधा, सांसद नवीन जिंदल व कई अन्य बड़े नेता भी शामिल होने थे।
प्रदेशाध्यक्ष ने दो बार कहा, नहीं बदलेंगे टिकट विचार करो
अजराना ने बताया कि जब सोमवार देर रात को प्रदेशाध्यक्ष को पत्र भेजकर चुनाव लडऩे से इंकार किया तो उसी समय प्रदेशाध्यक्ष ने कॉल कर कहा पार्टी ने टिकट न बदलने का फैसला किया है। लिए गए निर्णय पर फिर से विचार कर लें। सुबह फिर प्रदेशाध्यक्ष ने उन्हें चुनाव लडऩे को लेकर कहा, लेकिन उन्होंने स्पष्ट इंकार कर दिया है। उन्हें यह भी कहा कि पार्टी अब जिसे भी टिकट देगी वे उनका भरपूर समर्थन करेंगे।
————-

Leave a Comment