जगरांव में वकील की पत्नी ने कर ली मानसिक तनाव में खुदकुशी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जगरांव 9 सितंबर। यहां सोमवार की सुबह शहर के कच्चा मलक रोड पर एक वकील की पत्नी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के मुताबिक यह सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना सिटी की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। मृतका की शिनाख्त 39 वर्षीय हरप्रीत कौर पत्नी अवनिंदर सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार
जगरांव कोर्ट में प्रेक्टिस करने वाले एडवोकेट अवनिंदर सिंह की पत्नी मानसिक तौर पर परेशान थीं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
———

Leave a Comment

Rut kayrach क क क पेड़ों पेड़ों पेड़ों की की की की की की की को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को की की की