watch-tv

कोर्ट ने ससुराल घर जाने के दिए आदेश, पुलिस नहीं मान रही ऑर्डर, 4 महीने से थाने-अफसरों के चक्कर लगा रही पीड़िता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना के होजरी व्यापारी पर पत्नी ने लगाए घरेलू हिंसा के आरोप

लुधियाना 8 सितंबर। लुधियाना में लगातार घरेलू हिंसा होने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। रोजाना ही वुमेन सैल व थानों में घरेलू हिंसा की शिकार हुई पीड़िताएं शिकायत करने पहुंच रही है। लेकिन महिलाओं द्वारा पुलिस पर दबाव के चलते उनकी मदद न करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। एक मामला सिविल लाइन का सामने आया है। जहां पर एक महिला द्वारा अपनी होजरी व्यापारी पति पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं। यहां तक कि इस मामले में जिला अदालत की और से इस मामले में महिला को अपने ससुराल घर में रहने संबंधी ऑर्डर जारी किए हैं। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस द्वारा कोर्ट के आदेशों की भी पालना नहीं की जा रही। जिस कारण पीड़ित महिला थाना डिवीजन नंबर आठ व पुलिस अफसरों के ऑफिस के चक्कर लगाने को मजबुर है। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही। चार महीने बीतने के बावजूद पीड़िता की अधिकारियों द्वारा सुनवाई ही नहीं की जा रही। पीड़िता के अनुसार उसके पति की काफी पहुंच है, इसी के चलते पुलिस उस पर एक्शन नहीं ले रही। पीड़िता की पहचान सिविल लाइन की वंदना जैन और उसके पति की पहचान ग्रीन पार्क के अवनीश जैन के रुप में हुई है।

शादी के बाद ही शुरु कर दी थी मारपीट
वंदना जैन ने बताया कि कुछ साल पहले उसकी शादी अवनीश जैन के साथ हुई थी। अवनीश की मोधापुरी में राज कुमार ट्रेडर्ज के नाम से ‌फर्म है। वंदना का आरोप है कि शादी के बाद ही पति ने उसके साथ मारपीट करनी शुरु कर दी। उनके दो बच्चे हैं। पति द्वारा द्वारा बच्चों के साथ भी मारपीट की जाती थी। वंदना के अनुसार वे और बच्चे एक दूसरे के लिए सहन करते रहे। लेकिन अवनीश द्वारा ज्यादा प्रताड़ित करना शुरु कर दिया गया तो उन्होंने बचाव में विरोध शुरु किया।

खून से लथपथ कर घर से निकाला
वंदना का आरोप है कि 28 फरवरी 2024 को पति अवनीश द्वारा उसके साथ मारपीट की गई। जिसके बाद उसका सिर कांच में मारा गया। जिस कारण वे खून से लथपथ हो गई। जिसके बाद उसे घर से निकाल दिया। तब से वह अपने मायके घर रहने को मजबूर है।

30 मई को कोर्ट कर चुकी आदेश
वंदना के अनुसार उसने इस मामले संबंधी कोर्ट में याचिका दायर की। 30 मई 2024 को कोर्ट ने आदेश दिए कि वह अपने ससुराल घर जाकर रह सकती है। हालाकि कोर्ट ने अपने ऑर्डर में यह भी कहा कि घर जाने के लिए पुलिस द्वारा पीड़िता की सहायता की जाएगी। पति द्वारा इस संबंधी एडिशनल सेशन जज की अदालत में याचिका दायर की गई। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।

एसीपी ने ढंग से नहीं सुनी बात, एसएचओ ने की बदसलूकी
वहीं वंदना का आरोप है कि वह कोर्ट के ऑर्डर लेकर थाना डिवीजन नंबर आठ गई। वहां एसएचओ बलविंदर कौर को उन्होंने ऑर्डर दिए। लेकिन एसएचओ द्वारा कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद वह एसीपी जतिन बांसल के पास गई। वंदना का आरोप है कि एसीपी ने पहले तो सही ढंग से बात ही नहीं सुनी और फिर एसएचओ से मिलने को कहा। जब वह दोबारा एसएचओ के पास गई तो उसने बदसलूकी की। जिसके बाद पीड़िता पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत लेकर पहुंची। सीपी ऑफिस की तरफ से एसएचओ से बात की गई और उन्हें दोबारा मिलने को कहा गया। लेकिन फिर भी एसएचओ ने कोई सुनवाई नहीं की।

आपका काम हैं, आप खुद देखें
वंदना का आरोप है कि वह एसएचओ के पास गई तो उन्होंने कहा कि यह आपका काम है, आप खुद देखें। पुलिस इसमें कुछ नहीं कर सकती। अगर कोर्ट द्वारा पुलिस को बुलाया जाएगा, तो वहां जाकर पुलिस अपना बयान दे देगी। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति की पुलिस अधिकारियों से जान पहचान है। इसी लिए वह कार्रवाई नहीं कर रहे। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस के खुद के बेनीफिट होने के चलते सुनवाई नहीं हो रही।

जब पति घर आएगा तो बता देना
पीड़िता के अनुसार पहले वे ऑर्डर लेकर गई, तो पति ने घर घुसने नहीं दिया। जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी। पुलिस गई तो घर को ताला लगा था। पीड़िता अनुसार एसएचओ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जब पति घर आएगा तो बता देना। पीड़िता अनुसार वह रोजाना तीन से चार बार घर के चक्कर लगा रही हूं, लेकिन घर बंद है। जबकि पुलिस उसके पति को कॉल भी नहीं कर पा रही। पीड़िता अनुसार पुलिस चाहती है कि वह सारा दिन घर बाहर बैठकर निगरानी करे और फिर उन्हें बताए।

हाईकोर्ट ने दिया स्टे ऑर्डर
वहीं वंदना के पति अवनीश जैन ने कहा कि उन पर लग रहे आरोप गलत है। उन्होंने इस संबंधी शुक्रवार को हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट द्वारा जिला अदालत द्वारा दिए ऑर्डर पर स्टे लगा दिया है।

पुलिस हर समय सहायता के लिए तैयार
एसएचओ बलविंदर कौर ने कहा कि पहले उनके पति के साथ स्टे ऑर्डर थे। महिला के साथ मुलाजिम भेजे गए थे। लेकिन उनका पति ताला लगाकर फरार हो गया था। महिला को कहा गया है कि जब भी पति घर आए तो वह फोन करे। पुलिस मौके पर पहुंचकर उनकी सहायता करेगी। महिला के पति को फोन किया था, लेकिन वह बहानेबाजी कर रहा है।

Leave a Comment