watch-tv

पंजाब में चार साल बाद बसों से सफर हो गया महंगा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अब बसों का न्यूनतम‌ किराया 15 रुपए तक कर दिया

लुधियाना 8 सितंबर। अब पंजाब में बसों से सफर करना मंहगा हो गया है। बसों में प्रति किलोमीटर के हिसाब से 23 पैसे लेकर 46 पैसे तक बढ़ोतरी की गई है। ट्रांसपोर्ट विभाग की तरफ से इस संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह आदेश रविवार से लागू हो गया है।

गौरतलब है कि दो दिन पहले कैबिनेट मीटिंग में पैट्रोल और डीजल पर 92 पैसे वैट बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। साथ ही बसों का किराया भी बढ़ाने को मंजूरी दी गई थी। राज्य में करीब साढ़े चार साल बाद बसों के किराए में बढ़ोतरी हुई है। अब यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक यात्रा करने के लिए कम से कम 15 रुपए का भुगतान करना होगा।भले ही वे केवल एक किलोमीटर की दूरी तय करें।

बस किराए में बढ़ोतरी से सरकार को 150 करोड़ रुपए जुटाने में मदद मिलेगी। महिलाओं की निशुल्क दी जाने वाली यात्रा सुविधा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वह पहले की तरह जारी रहेगी। ट्रांसपोर्ट विभाग के मुताबिक किराए में बढ़ोतरी सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों पर लागू होगी। हीट वेंटिलेशन एंड एयर कंडीशन की सामान्य बसों में 23 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया बढ़ाया गया। पहले प्रति किलोमीटर का किराया 1.22 प्रति किमी था, जो अब 1.45 प्रति किलोमीटर होगा।

एसी बसों का किराया 28 पैसे बढ़ाकर 1.74 रुपए प्रति यात्री प्रति किमी कर दिया गया है। इंटीग्रल कोच का किराया 41 पैसे बढ़ाकर 2.61 रुपए प्रति किमी और सुपर इंटीग्रल कोच का किराया 46 पैसे बढ़ाकर 2.90 रुपए कर दिया गया।

राज्य में पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के बेड़े में 1200 बस शामिल हैं। इनमें 40 एसी बसें हैं। इनमें से 20 वोल्वो और 20 एचएसवीएसी हैं। जबकि पनबस और पंजाब रोडवेज के पास लगभग 1700 बस हैं। जिनमें से केवल 50 एसी बस चल रही हैं। 6 हजार के करीब प्राइवेट बस चल रही हैं। इनमें 100 एसी बस भी शामिल हैं। पंजाब की आप सरकार ने वीरवार को कैबिनेट मीटिंग की थी। जिसमें पेट्रोल पर 61 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर वैट बढ़ाया गया। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने बताया कि इससे सरकार को पेट्रोल से 150 करोड़ और डीजल से 392 करोड़ की अतिरिक्त आमदनी होगी। इससे जो पैसे आएगा, वह पंजाब के विकास पर ही खर्च होना है।

————–

 

Leave a Comment