watch-tv

लुधियाना की महिला ठग समेत दो लोगों ने बेचनी थी जालंधर की ऐतिहासिक चर्च, FIR हुई दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर 8 सितंबर। जालंधर में ठगों द्वारा 135 साल पुराने गोलकनाथ चर्च को बेच दिया था। इस मामले में जांच के दौरान पता चला है कि लुधियाना की एक महिला ठग द्वारा अपने एक ठग साथी के साथ मिलकर चर्च बेची जा रही थी। थाना नवी बारादरी की पुलिस ने जांच के बाद नेवे कलवरी चर्च, मिशन कंपाउंड के रहने वाले जॉर्डन मसीह और लुधियाना के अंबेडकर नगर की रहने वाली मैरी विलसन के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 120-बी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है। एफआईआर में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने चर्च का सौदा महज 5 करोड़ रुपए में कर दिया था। जल्द पुलिस मामले में आरोपियों को नोटिस जारी कर जांच में शामिल करेगी, अगर वह सहयोग नहीं करते तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

शुक्रवार को जमकर हुआ था हंगामा

बता दें कि इस बारे में जब श्रद्धालुओं को पता चला तो शुक्रवार को देर रात उनके द्वारा चर्च में पहुंच कर मामले में कार्रवाई की मांग की जाने लगी। इस संबंध में कमिश्नरेट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी और मामले में कार्रवाई की मांग की गई थी। पुलिस ने धार्मिक मुद्दा देखते हुए तुरंत प्रभाव से एफआईआर दर्ज कर ली।

Leave a Comment