watch-tv

पास्टर अलीशा को अज्ञात लोगों ने दी जान से मारने की धमकी, बोले – पिता के केस में गवाही दी तो मार देंगे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 5 सितंबर। पीरू बंदा इलाके में सात साल पहले चर्च टेंपल ऑफ गॉड के पास्टर सुल्तान मसीह की हत्या कर दी गई थी। अब उनके केस में गवाही न देने को लेकर उनके बेटे पास्टर अलीशा सुल्तान को 3 अज्ञात लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है। थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने अलीशा सरीन की शिकायत पर 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस धमकी के बाद चर्च के बाहर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। चर्च के अंदर किसी को जाने नहीं दिया जा रहा। पुलिस के अधिकारी अलीशा सुल्तान से पूरे मामले की जानकारी भी ले रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, चर्च टेंपल ऑफ गॉड के पास्टर अलीशा सुल्तान ने पुलिस को बताया कि वह चर्च के बाहर खड़े थे। तभी बाइक पर 3 लोग आए। उन्होंने चर्च के बाहर खालिस्तान का नारा लगाया। उन लोगों ने ऊंची आवाज में धमकी दी कि यदि उसने अपने पिता के केस में जगतार सिंह जोहल और उसके साथियों के खिलाफ कोर्ट में गवाही दी तो उसका भी कत्ल कर दिया जाएगा।

अलीशा सुल्तान के पिता को मारी थी गोलियां
जुलाई 2019 में पीरू बंदा इलाके में अलीशा सुल्तान के पिता सुल्तान मसीह की दो अज्ञात लोगों ने मारकर हत्या कर दी थी। पल्सर बाइक पर आए हमलावरों ने पास्टर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं और फरार हो गए थे। इस हमले में पास्टर सुल्तान मसीह की मौत हो गई थी।

Leave a Comment